NZ vs PAK 3rd T20I: 'यह अपने आप में अपराध', कीवी कप्तान ब्रेसवेल का बड़ा बयान, बाकी टीमों को सुनने की जरूरत

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: हार के बाद ब्रेसवेल ने स्वीकार किया कि इस हार ने उन्हें बहुत ही ज्यादा निराश कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल
नई दिल्ली:

Michael Bracewell's statment after win: जरा सोचिए कि सीरीज जीतने की कगार पर खडे़ हों. और करो या मरो के मैच में आपकी टीम दो सौ से ऊपर का स्कोर बनाएं और आप फिर भी टी20 मैच हार जाएं, तो कैसा लगेगा. निश्चित तौर पर पाकिस्तान के हाथों तीसरा (Nz vs Pak 3rd T20I) मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल की मनोदशा सहज ही समझी जा सकती है. और मैच के बाद उनका दर्द जाहिर है कि निकलना ही था. 

ब्रेसवेल ने कहा, 'मैं मैच के परिणाम से बहुत ही निराश हूं. नवाज को सलाम. उनकी पारी बहुत ही अविश्वसनीय थी. और इस रात हमारे लिए स्कोर का बचाव करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल रहा. हसन नवाज को श्रेय देने की जरूरत है, लेकिन मैं निराश हूं. हमने पूरे 20 ओवर बैटिंग नहीं, जो कि टी20 में अपने आप में अपराधान है. आपको पूरे ओवर खेलने ही होंगे. हालात बदलते रहते हैं और आपको इनसे निपटना आना चाहिए'

कीवी कप्तान ने चैपमैन की पारी के बारे में कहा, 'उसने बहुत ही बढ़िया बल्लेबाजी की. जब वह आउट हुए, तो  तब हमें कुछ ओवर और खेलने बाकी थी. जब आप बोर्ड पर 230 का स्कोर खड़ा करते हो, तो चीजें आपके पक्ष में जाने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन हम यहां 15 रन कम रह गए.'

Advertisement

न्यूजीलैंड ने  बनाए थे 204 रन, लेकिन...

मैच की बात करें, तो ऑकलैंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 204 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर 30 वर्षीय बल्लेबाज मार्क चैपमैन रहे. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. लेकिन इसके बाद दूसरी पाली में हसन नवाज के बल्ले से जो तूफान आया, उसने न्यूजीलैंड को भौंचक्का कर दिया. और जब तक यह तूफान शांत हुआ, तो पाकिस्तान ने 16 ओवरों में 1 विकेट पर ही मैच खत्म कर दिया था. हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों से 105 रन बनाकर मुकाबले को  एकतरफा बना दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi ने NDTV से बातचीत में कहा- लगातार मिल रही धमकियां, मेरी जान को खतरा | Nagpur Violence