NZ vs PAK 2nd T20I: धुलाई के बाद आफरीदी की आफत, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स से उड़ रहा मजाक

Shaheen Afridi: शाहीन आफरीदी ने पहला ओवर मेडन जाने के बाद जाने क्या सोचा था, लेकिन अगले ही ओवर में उनकी दुनिया पूरी तरह उजड़ गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NZ vs PAK, 2nd T20I: सेईफर्ट ने आफरीदी के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ डाले
नई दिल्ली:

क्रिकेट ऐसा ही है कि बड़े-बड़े तोपचियों को आईना दिखा देता है. और कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन आफारीदी (Shaheen Afridi) के साथ मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ (nz vs pak 2nd t20i) में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान हुआ. न्यूजीलैंड जीत के लिए 136 रन का पीछा कर रहा था. और पारी का पहला ही ओवर शाहीन आफरीदी ने मेडन निकाला, तो पाकिस्तानी खेमा गदगद हो उठा, लेकिन एक ओवर बाद ही कीवी ओपनर टिम  सेईफर्ट (Tim Seifert) ने आफरीदी की बुरी तरह हवा निकल दी. ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन लिए, तो तीन ओवर के कोटे में उनका आंकड़ा (3-1-31-0) बुरी तरह खराब कर दिया. और इसके बाद दो सोशल मीडिया पर रचनात्मक कलाकारों ने रचनात्मकता से आफरीदी का जो हाल किया, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रचनात्मकता की कोई कमी नहीं है...भारतीयों को तो बस मौका मिलना चाहिए खिंचाई का

आंय ! ये कलाकार क्या कह रहा है भाई

खिलाड़ी विशेष को घेरने के लिए यह तरीका भी अच्छा है

बात तो इन भाई साहब की सही है. बुरी तरह बैंड बजाया है सेईफर्ट ने

एटीट्यूड....आप देखें जी इसकी बात पर क्या कहना है आपका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: नागपुर हिंसा को लेकर 50 लोगों को हिरासत में लिया गया | NDTV India