NZ vs NED: न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए नीदरलैंड्स टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

नीदरलैंड्स की टीम को अगले महीने न्‍यूजीलैंड का दौरा करना है. आगामी दौरे के लिए नीदरलैंड्स की टीम का ऐलान हो चूका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीदरलैंड्स की टीम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीदरलैंड्स की टीम का हुआ ऐलान
  • पीटर सीलर को मिली कमान
  • T20 श्रृंखला से दौरे की शुरुआत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एम्सटर्डम:

नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम को अगले महीने न्‍यूजीलैंड (New Zealand) का दौरा करना है. आगामी दौरे के लिए नीदरलैंड्स की टीम का ऐलान हो चूका है. कोच रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) ने आगामी दौरे के लिए राष्‍ट्रीय टीम की घोषणा की है. आगामी दौरे पर टीम की अगुवाई 34 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पीटर सीलर (Pieter Seelaar) करेंगे. सीलर के पास 50 वनडे और 77 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत करने का अनुभव है.

बता दें न्यूजीलैंड दौरे पर डच टीम को न्‍यूजीलैंड के साथ क्रमशः तीन मैचों की वनडे और एक मैच की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला खेलनी है. दौरे की शुरुआत एकलौते T20 इंटरनेशनल मुकाबले से होगी. टीम का ऐलान करते हुए कोच कैंपबेल ने कहा कि, 'न्यूजीलैंड के सामने हमें शानदार चुनौती मिलेगी, क्योंकि वह पिछले पांच सालों में दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ सीमित ओवरों के प्रारूप की एक टीम है.'

PSL: अफरीदी को बोल्ड कर उंगली दिखाते हुए ड्रेसिंग रूम के पास पहुंचे दहानी, लोगों ने कहा- घर जाके रुकना था.., देखें Video

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देने का समय है. विक्रमजीत सिंह के टीम में लौटने से खुशनुमा माहौल बना हुआ है.' इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम के साथ सीनियर खिलाड़ी स्‍टीफन मीबर्ग, मैक्‍स ओ डाउड और लोगन वान बीक दोबारा जुड़े हैं. 

आगामी दौरे के लिए इस प्रकार है डच टीम:

पीटर सीलर (कप्‍तान), स्‍टीफन मीबर्ग, मैक्‍स ओ डाउड, स्‍कॉट एडवर्ड्स, बेस डी लीड, विक्रमजीत सिंह, आर्यन दत्‍त, लोगन वान बीक, फिलिप बोइसेवेन, ब्रेंडन ग्‍लोवर, फ्रेड क्‍लासेन, रेयान क्‍लेन, क्‍लेटन फ्लॉयड, बोरिस गोर्ली और शरीज अहमद. 

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

. ​

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: जब खुद पर ही हंसने लगे प्रशांत किशाोर | Rahul Kanwal | Bihar Elections
Topics mentioned in this article