न्यूजीलैंड (New Zealand) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) स्थित हेगले ओवल (Hagley Oval) मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में कीवी टीम के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 13.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. बोल्ट ने जिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया उसमें शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम का नाम शामिल रहा.
कीवी गेंदबाज ने मेहदी हसन मिराज को आउट करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में एक खास मुकाम भी हासिल किया. दरअसल कीवी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में बोल्ट से पहले महज तीन ही खिलाड़ी थे जिन्होंने तीन सौ से अधिक विकेट चटकाए थे. लेकिन मिराज का विकेट चटकाते ही बोल्ट का नाम भी अब इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है.
बता दें न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड 70 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee) के नाम दर्ज है. उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में 86 मैच खेलते हुए 150 पारियों में 22.3 की एवरेज से 431 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 बार चार और 36 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.
हैडली के बाद न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरा नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का आता है. विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में 112 मैच खेलते हुए 185 पारियों में 34.4 की एवरेज से 362 विकेट चटकाए हैं.
इन दोनों धुरंधरों के बाद तीसरा नाम 33 वर्षीय मौजूदा तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) का आता है. साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 83* मैच खेलते हुए 155 पारियों में 28.17 की एवरेज से 328 विकेट चटकाए हैं.
वहीं बात करें ट्रेंट बोल्ट के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खबर लिखे जानें तक 75* मैच खेलते हुए 142 पारियों में 27.28 की एवरेज से 301 सफलता प्राप्त कर ली है. बोल्ट ने इस दौरान 17 बार चार और नौ बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर
.