न्यूजीलैंड फिर से जाएगी पाकिस्तान दौरे पर, इस बार खेलेगी 2 टेस्ट, 5 टी-20 और 5 वनडे, जानिए डिटेल्स

PAK vs NZ: इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket) अप्रैल 2023 में सीमित ओवरों के 10 मैचों के लिये पाकिस्तान (Pakistan Cricket) लौटेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
न्यूजीलैंड जाएगी पाकिस्तान के दौरे पर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान के दौरे पर फिर से जाएगी पाकिस्तान की टीम
  • 2 टेस्ट, 5 टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे
  • वेन्यू और तारीख का ऐलान जल्द करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

PAK vs NZ: इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket) अप्रैल 2023 में सीमित ओवरों के 10 मैचों के लिये पाकिस्तान (Pakistan Cricket) लौटेगी. न्यूजीलैंड ने इस साल रावलपिंडी में पहले वनडे के लिये टॉस होने से ठीक पहले सुरक्षा कारणों से सीमित ओवरों का दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद टी20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड ने भी संक्षिप्त दौरा रद्द कर दिया. अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर 5 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी . तारीखों और वेन्यू को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है.

रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करने से डर लगता है, इस पाकिस्तानी स्पिनर का खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान दौरा करके दो टेस्ट खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे. पीसीबी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख मार्टिन स्नीडन के बीच बातचीत में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई. राजा ने कहा ,‘‘ मैं बातचीत के नतीजे से खुश हूं. मैं मार्टिन स्नीडन और बोर्ड को सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं 

पाकिस्तान अब मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के बीच आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की 8 टेस्ट, 14 वनडे और 13 टी20 के लिये मेजबानी करेगा. हाल ही में वेस्टइंडीज की मेजबानी पाकिस्तान ने करी थी. जिसमें पाकिस्तान औऱ वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 मैच खेले गए.

Advertisement

बल्लेबाज ने मारा आसमानी छक्का, दर्शक दीर्घा में बैठी लड़की ने लिया कैच, हर कोई चौंका- Video

हालांकि वनडे सीरीज भी खेले जाने थे लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वनडे सीरीज को टाल दिया गया. अब वेस्टइंडीज की टीम 2022 में जून में पाकिस्तान के दौरे पर आकर वनडे सीरीज खेलेगी.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article