'अब रोहित मुंबई के लिए यह भूमिका ज्यादा निभाएंगे', पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत ने कहा

वीरवार को गुजरात के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात के रिलीज करने के बाद से ही क्रिकेट जगत हैरान है. और तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहित को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं
नई दिल्ली:

जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइंटस के रिलीज करने और उनके मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने (आधिकारिक ऐलान बाकी) की खबर आई है, तभी से फैंस के बीच हलचल सी मची हुई है. दुनिया भर के फैंस गुजरात के इस फैसले से हैरान हैं कि आखिर यह क्या हो रहा है! लेकिन जो होना था, हो चुका है. और अब बहस नहीं दिशा में चल पड़ी है कि आखिर अब मुबंई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा? क्या रोहित की कप्तानी बरकरार रहेगी? आखिर हार्दिक को किन शर्तों के साथ इंडियंस के साथ जोड़ा गया है, वगरैह-वगरैह. बहरहाल, पूर्व चीफ सेलेक्टर रह चुके कृष्णाचारी श्रीकांत ने कहा है कि उन्हें लगता है कि साल 2024 आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. और रोहित की भूमिका बदलाव की सहज प्रक्रिया को आसान बनाने की होगी. कुछ इसी तरह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी विराट को सौंपे जाने के मामले में किया था. 

जानिए सूर्यकुमार के लिए ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने कितनी बड़ी बात कह दी

Advertisement

श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर  कहा, "यह रोहित के करिय की समाप्ति बिल्कुल भी नहीं है. यहां बात कुल मिलाकर सहज बदलाव या हस्तांतरण की है. ऐसा ही कुछ सचिन और रोहित के बीच हुआ था. और अब यह समय हार्दिक के लिए रोहित का है.' पूर्व ओपनर ने कहा कि यह बदलाव बहुत ही सहज होने जा रहा है. दिन की समाप्ति पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रिश्ते बहुत ही शानदार हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इंडियंस का प्रबंधन हार्दिक को कप्तान बनाएगा, लेकिन रोहित भी बहुत ही अहम कड़ी होंगे और वह हस्तानांतरण को सहज बनाना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी टीम को अनावश्यक बातों से बचने के लिए एक सहज बदलाव या हस्तानांतरण की जरुरत होती है.

Advertisement

क्या रोहित 2024 में मुंबई की कप्तानी करेंगे?

रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं. उन्होंने इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच खिताब दिलाए हैं. साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही स्वस्थ रहे. अब जहां रोहित के फैंस यह चाहते हैं कि वह एक सीजन में और मुंबई की कप्तानी करें, तो देखने वाली बात यह होगी कि क्या वह वास्तव में कप्तानी करने जा रहे हैं? खासकर यह देखते हुए कि हार्दिक ने साफ-साफ बोल दिया है कि वह कप्तानी करना चाहते हैं. कुल मिलाकर इस मामले में इंडियंस के आधिकारिक ऐलान का इंतजार हो रहा है

Featured Video Of The Day
Punjab AAP Crisis: Arvind Kejriwal के साथ सिर्फ 10 मिनट चली Punjab विधायकों की बैठक | Bhagwant Mann