पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर भारतीयों के प्रति जतायी संवेदनाएं, की यह अपील

एक दिन पहले ही पाकिस्तानी पूर्व सीमर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपने देशवासियों अपील करते हुए भारत की मदद करने की अपील की थी. शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए भारत की मदद करने की अपील की थी. और अब बाबर आजम (Babar Azam) ने ट्वीट करते हुए नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 (Covid-19) से बिगड़े हालात को लेकर पूरी दुनिया बहुत ही ज्यादा व्यथित है. अब जहां कुछ खिलाड़ियों आईपीएल से हटने का फैसला लिया है, तो दुनिया भर के बाकी खिलाड़ी भी हालात को लेकर संवेदना जतायी है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ट्वीट करते हुए भारतीयों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. एक दिन पहले ही पाकिस्तानी पूर्व सीमर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपने देशवासियों अपील करते हुए भारत की मदद करने की अपील की थी. शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए भारत की मदद करने की अपील की थी. और अब बाबर आजम (Babar Azam) ने ट्वीट करते हुए नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

IPL 2021: बल्लेबाजी करने आए हर्षल तो Dhoni ने लिए मजे, जडेजा को कहा- 'अब हिन्दी में नहीं बोल सकता'- Video

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस बहुत ही मुश्किल समय में मेरी प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं. यह समय एक साथ मजबूती दिखाने और प्रार्थना करने का है. साथ ही, मैं सभी लोगों से कोविड के कड़े प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं. यह हमारे लिए सुरक्षा प्रदान करता है और हम मिलकर ऐसा कर सकते हैं."

Advertisement

SRH vs DC: पृथ्वी शॉ हुए रन आउट तो पटक दिया अपना हेलमेट, कप्तान पंत पर दिखाया अपना गुस्सा ..देखें Video

Advertisement

बाबर आजम ने एक दिन पहले ही विराट कोहली के टी20 में सबसे तेज दो हजार रन बनाने के रिकॉर्ड पर पानी फेरते हुए इस पर अपना नाम लिखा था. इससे पहले टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम पर था. कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन 56 पारियों में पूरे किए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं जिन्होंने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन 62 पारियों में पूरे किए थे. इसके अलावा मैक्कुल म ने यह कारनामा 66 पारियों में हासिल किए थे. मार्टिन गप्टिल ने 68 पारियों में 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया था, लेकिन अब इस रिकॉर्ड पर बाबर आजम का नाम है, जिन्होंने सिर्फ 52  पारिियो में दो हजार रन पूरे करके इस रिकॉर्ड पर पना नाम लिख लिया है. 

Advertisement

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

टी-20 इंटरनेशनल में बाबर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बाबर ने 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन 26 पारियों में पूरे कि थे. विराट ने यह कारनामा 27 पारियों में हासिल किया था. हाल के समय में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 में बाबर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 18वां अर्धशतक जमाया. बाबर 46 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए.

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलमी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ मे बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: बिल्डिंग ढहने से पहले की रौंगटे खड़े कर देने वाली CCTV तसवीरें | Delhi