भारत में कोविड-19 (Covid-19) से बिगड़े हालात को लेकर पूरी दुनिया बहुत ही ज्यादा व्यथित है. अब जहां कुछ खिलाड़ियों आईपीएल से हटने का फैसला लिया है, तो दुनिया भर के बाकी खिलाड़ी भी हालात को लेकर संवेदना जतायी है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ट्वीट करते हुए भारतीयों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. एक दिन पहले ही पाकिस्तानी पूर्व सीमर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपने देशवासियों अपील करते हुए भारत की मदद करने की अपील की थी. शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए भारत की मदद करने की अपील की थी. और अब बाबर आजम (Babar Azam) ने ट्वीट करते हुए नियमों का पालन करने की भी अपील की है.
पाकिस्तानी कप्तान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस बहुत ही मुश्किल समय में मेरी प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं. यह समय एक साथ मजबूती दिखाने और प्रार्थना करने का है. साथ ही, मैं सभी लोगों से कोविड के कड़े प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं. यह हमारे लिए सुरक्षा प्रदान करता है और हम मिलकर ऐसा कर सकते हैं."
बाबर आजम ने एक दिन पहले ही विराट कोहली के टी20 में सबसे तेज दो हजार रन बनाने के रिकॉर्ड पर पानी फेरते हुए इस पर अपना नाम लिखा था. इससे पहले टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम पर था. कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन 56 पारियों में पूरे किए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं जिन्होंने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन 62 पारियों में पूरे किए थे. इसके अलावा मैक्कुल म ने यह कारनामा 66 पारियों में हासिल किए थे. मार्टिन गप्टिल ने 68 पारियों में 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया था, लेकिन अब इस रिकॉर्ड पर बाबर आजम का नाम है, जिन्होंने सिर्फ 52 पारिियो में दो हजार रन पूरे करके इस रिकॉर्ड पर पना नाम लिख लिया है.
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
टी-20 इंटरनेशनल में बाबर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बाबर ने 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन 26 पारियों में पूरे कि थे. विराट ने यह कारनामा 27 पारियों में हासिल किया था. हाल के समय में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 में बाबर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 18वां अर्धशतक जमाया. बाबर 46 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए.
VIDEO: कुछ दिन पहले नीलमी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ मे बिके थे.