Ranji Trophy: अब शमी ने गेंद से दिया करारा जवाब, रणजी मैच के पहले ही दिन छा गए, 1 ही ओवर में कर दिया यह धमाका

Mohammed Shami's reply: मोहम्मद शमी ने मैच की पूर्व संध्या पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भेजे संदेश में कहा था कि फिटनेस का अपडेट देना उनका काम नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami, Ranji Troph 2025: मोहम्मद शमी हार मानने को राजी नहीं हैं

Shami in Ranji Trophy: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे (Ind vs Aus) के लिए वनडे टीम से बाहर रखा गया तो उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए, तो दिग्गजों और मीडिया में उन्हें लेकर बहस चल गई. कुछ गंभीर आवाजें भी उठीं, लेकिन शमी शांत रहे, लेकिन उत्तरराखंड के खिलाफ (Uttrakhand vs Bengal) के बीच बुधवार से शुरू हुए मुकाबले की पूर्व संध्या पर चयन समिति पर तंज कसा,' फिटनेस का अपडेट भेजना उनका काम नहीं है', तो शमी का यह जबाव तमाम मंचों पर चर्चा का विषय बन गया. इस जवाब को दिए चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि अब इस दिग्गज पेसर ने अपने प्रदर्शन से अगरकर एंड कंपनी को साफ-साफ मैसेज दे दिया कि अभी उनके भीतर बहुत क्रिकेटर बाकी है. 

1 ओवर, उत्तराखंड का काम तमाम!

बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में उत्तराखंड के खिलाफ शुरू हुए चार दिनी रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन शमी को शुरुआती 14 ओवर तो सूखे रहे, लेकिन पारी के 15वें ओवर की पांच गेंदों के भीतर उन्होंने 3 विकेट लेकर उत्तराखंड की पहली पारी 213 रनों पर तो सीमित कर ही दी, तो वहीं सेलेक्टरों को भी बता दिया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी याद आएगी ही आएगी. कुल मिलाकर शमी ने लंबे समय बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी के पहले दिन 14.5 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. 

उत्तराखंडी बल्लेबाजों को लिए मोहम्मद शमी की स्विंग बॉलिंग कहीं ज्यादा वजनी शामिल हुई. और उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि बॉल अंदर जा रही थी या बाहर

ब्रेक के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी के पहले दिन शमी ने गेंद से अपने बयान को सार्थक बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी

Advertisement

अजीत अगरकर ने किया था शमी को लेकर यह कमेंट हाल ही में जब चीफ सेलेक्टर से अजीत अगरकर से शमी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था, 'मेरे पास शमी को लेकर कोई अपडेट नहीं है. वह दलीप ट्रॉफी में खेले हैं, लेकिन पिछले दो-तीन साल में उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. हम जानते हैं कि बतौर गेंदबाज वह क्या कर सकते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलनी होगी.' चीफ सेलेक्टर के बयान से साफ है कि मोहम्मद शमी को टीम में जगह बनाने के लिए लगातार मैच खेलकर फिटनेस को लेकर सेलेक्टरों को  भरोसा देना होगा. अब शमी ने शुरुआत कर दी है और उम्मीद है कि रणजी ट्रॉफी के अगले मैचों में वह ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे, जैसा उत्तराखंड के खिलाफ किया. वैसे शमी ने करीब 14.5 ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन यह भी एक पहलू है कि उनकी धार का स्तर क्या वैसा है, जब वह आखिरी बार भारत के लिए खेले थे?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yogi का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Elections 2025 | Sumit Awasthi | UP
Topics mentioned in this article