Shoaib Akhtar on Virat Kohli and Rohit Sharma: आईसीसी वनडे विश्व कप खत्म हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने में नाकाम रही. विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में हुआ था ऐसे में टीम इंडिया के पास तीसरी बार चैंपियन बनने का शानदार मौका था, लेकिन टीम इस मौके को भुनाने में असफल रही. हालांकि, टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन जरुर किया था और टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अगले साल टी20 विश्व कप होना है और टीम इंडिया एक बार फिर बदलाव के दौर से गुजरने के लिए तैयार है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल खत्म हो चुका है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला वनडे विश्व कप खेलेंगे, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हैं. विराट और रोहित अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेंगे, इसको लेकर भी कुछ स्थिति साफ नहीं हैं. ऐसे में बोर्ड को चार साल बाद क्या होगा, इसका सोचने से पहले अगले साल होने वाले विश्व कप पर ध्यान देना होगा.
टी20 वर्ल्ड कप अगले साल जून में होना है. ऐसे में भारत के पास अगले साल के लिए तैयारी करने का ज्यादा समय नहीं है. भारत के पास टी20 का अधिकारिक तौर पर कोई कप्तान नहीं है. हार्दिक पांड्या बीते एक साल से टी20 में टीम की अगुवाई करते आए हैं, लेकिन इस दौरान भारत ने दो और खिलाड़ियों को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. हार्दिक पांड्या क्या अगले विश्व कप में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. वहीं इसके अलावा, क्या टी20 विश्व कप के लिए रोहित और कोहली के नामों पर विचार किया जाएगा? इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2022 से टी20 मैच नहीं खेले हैं. हालांकि, इसका एक कारण भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर ध्यान देना हो सकता है. क्या सेलेक्टर्स ने रोहित और विराट से आगे देखना शुरू कर दिया है, इसको लेकर आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मामले पर अपनी राय दी है और कहा है कि भारत को रोहित से बेहतर ओपनर नहीं मिलेगा और उनमें और कोहली दोनों में काफी क्रिकेट बाकी है. इसके अलावा अख्तर ने कहा कि हार्दिक पांड्या के कंधों के ऊपर (यह मानते हुए कि वही कप्तान होंगे) है वो रोहित और विराट को इज्जत से रुखसत करें.
शोएब अख्तर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा,"देखिए धोनी आया था तो उसने सचिन को इज्जत दी थी, विराट आया था तो उसने धोनी को इज्जत दी थी और जब शर्मा (रोहित शर्मा) आया तो उसने विराट को इज्जत दी. अब यह हार्दिक पांड्या पर है कि वो इज्जत से रुखसत करें. यह अब उनस पर है. इज्जत के साथ रुखसत करना है रोहित को भी और कोहली को भी. क्या इन दोनों में सारी क्रिकेट बाकी है, जी हां, बाकी है. क्या आपको रोहित से बेहतर ओपनर मिल सकता है इस समय दुनिया में ? जी नहीं, क्या ये इज्जत और मान सम्मान आपको उनके देना चाहिए? 100 प्रतिशत देना चाहिए."
शोएब अख्तर ने आगे कहा,"मैं शायद इसके जरिए हार्दिक पंड्या पर दबाव डाल रहा हूं इसके जरिए कि ये इज्जत वो अपने बड़े को दें... क्योंकि उनकी वजह से हार्दिक पांड्या इस टीम में हैं..जो फेवर उसको दी गई है लाड़ प्यार दिया गया है, वो इन्हीं बड़ों की वजह से है, ये भी याद रखिए और दूसरा ये कि ये बहुत बड़े प्लेयर हैं..और इनको इज्जत से रुखसत किया जाना चाहिए."
बता दें, वर्तमान में भारत पांच टी20 अंतरराष्ट्री मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के लिए करोड़ो रुपये खर्च करने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करना पड़ेगा कई खिलाड़ियों को रिलीज
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुई चौंकाने वाली घटना, कैच आउट से ख़फ़ा टीम ने लिया हैरान करने वाला फैसला