South Africa vs India: भारत के पूर्व चयनकर्ता रह चुके शरनदीप सिंह ने पूर्व कोच रवि शास्त्री का बचाव करते हुए कहा है कि अश्विन ने शास्त्री के कुलदीप यादव को लेकर किए गए कमेंट को गलत अर्थों में लिया. याद दिला दें कि कुलदीप यादव ने साल 2019 में सिडनी टेस्ट में पांच विकेट लिए थे और तब शास्त्री ने इस लेफ्टी स्पिनर को विदेशी धरती पर भारत का नंबर एक स्पिनर करार दिया था. यह मैच ड्रॉ छूटा था, लेकिन भारत सीरीज जीतने में कामयाब रहा था. इसके बाद अश्विन ने शास्त्री के बयान पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था मैंने उस समय खुद को बस के नीचे कुचला हुआ सा महसूस किया था.
इस मामले पर शरनदीप ने कहा कि अश्विन ने शास्त्री के बयान को गलत तरीके से लिया है. मैं भी उस दौरे में टीम के साथ था, जिसके बारे में शास्त्री बातें कर रहे हैं. उनका मतलब यही था कि विदेशी धरती पर कुलदीप हमारे लिए बेहतर है क्योंकि उनकी बॉलिंग स्टाइल अलग है. मगर अश्विन ने इसे दूसरे ही अर्थों में लिया. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि शास्त्री एकदम सही हैं और उनका काम हर किसी की मक्खनबाजी करना नहीं है.
उन्होंने कहा कि अश्विन एक महान गेंदबाज हैं, जिन्होंने अफ्रीकी हालात में अच्छी गेंदबाजी शैली विकसित की है. साथ ही, वह हमारे लिए गेम-चेंजर हो सकते हैं. मैं नहीं सोचता कि दक्षिण अफ्रीका दौरा उनका आखिरी दौरा होगा. अभी उन्हें कई अच्छे प्रदर्शन करने हैं.
यह पढे़ं- देखिए क्रिकेटर्स की Christmas Party की तस्वीरें, क्रिस गेल दिखे खास अंदाज में
विराट कोहली के बारे में पूर्व सेलेक्टर बोले कि अब वह मानसिक रूप से फिट हैं और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में फ्री-माइंड होकर खेलेंगे. पिछले दिनों कप्तान विवाद का उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह अब उसी अंदाज में बैटिंग करंगे, जैसी वह पहले किया करते थे.
VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.