बीसीसीआई ने पूरी कीं सारी डिमांड, तो फैंस कर डाली हेड कोच गौतम गंभीर से यह बड़ी मांग

Gautam Gamhir's challenge: इसमें दो राय नहीं कि पैदा हुई ताजा तस्वीर के बाद गौतम गंभीर के लिए हालात अब और चुनौतीपूर्ण हो चले हैं. आलोचकों ने इस तस्वीर को ज़हन में बसा लिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

यह तो फैंस के सामने एकदम पूरी तरह से साफ है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) और बीसीसीआई के बीच कैसे काफी हद तक तनातनी सी चल रही थी. वजह यह थी कि गंभीर ने स्पोर्ट स्टॉफ के सदस्यों के रूप में गंभीर ने कुछ खास नामों की सिफारिश की थी, लेकिन BCCI अपनी पसंद के लोगों को उनके साथ जोड़ना चाहता था, लेकिन समय आगे बढ़ने के साथ ही गंभीर को वह सब मिल गया, जो वह चाहते थे. सबसे पहले गौतम गंभीर की पहली पसंद अभिषेक नैय्यर (Abhishek Nayar) को उनके साथ जोड़ा गया, तो काफी ना-नुकुर होने और इंतजार के बाद मोर्न मोर्कल को बतौर बॉलिंग कोच टीम इंडिया के साथ जोड़ दिया गया है. मतलब एक फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स को छोड़ दिया जाए, तो गंभीर को स्पोर्ट स्टॉफ में वह सब मिल गया है, जो वह चाहते थे. देखिए कि फैंस ने उनके आगे अपनी डिमांड भी साफ-साफ रख दी है. इस फैन ने "मस्ट" लिख दिया है

ये देखिए कि ये भाई साहब तो एक कदम और आगे चले गए. निश्चित तौर पर इस तरह की बातें गंभीर पर दबाव बनाएंगी

Advertisement

लो जी...उम्मीद है कि गंभीर तक भी आवाज पहुंच रही होगी

यह देखिए कि तंज भी शुरू हो गया है

Featured Video Of The Day
PM Modi के मुस्लिम समुदाय से जुड़े वो फैसले जो विरोध के बीच भी बन गए कानून | Waqf | CAA | UCC