अब साफ हुआ, इस वजह से PCB के प्रतिनिधि को समारोह में नहीं बुलाया गया, लेकिन पाक बोर्ड दर्ज कराएगा विरोध

Ind vs Nz Final: रविवार को पुरस्कार समारोह के बाद से ही पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर गुस्से में हैं कि मंच पर PCB का कोई प्रतिनिधि क्यों नहीं था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan cricket Board:
लाहौर:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दुबई में टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान अपने सीईओ और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को नजरअंदाज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने अपना विरोध दर्ज करेगा. पीसीबी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा कि आईसीसी ने इस संबंध में जो स्पष्टीकरण दिया है, उससे बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी संतुष्ट नहीं हैं. सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि उसने मोहसिन नकवी को मंच पर बुलाने की तैयारी कर ली थी. आने की तैयारी कर ली थी, लेकिन जब वह फाइनल में नहीं आए तो उसने अपनी योजना बदल दी.' PCB ने इस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है और कहा है कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की स्थिति के संबंध में कई गलतियां की थीं. इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के सीधे प्रसारण में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लोगो बदलना और लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजाना शामिल था.

IND vs NZ: "क्या बुलाया नहीं..', अवार्ड सेरेमनी में पाकिस्तान के अधिकारी मौजूद न रहने पर वसीम अकरम हुए आग बबूला

आईसीसी ने दावा किया कि प्लेलिस्ट में गड़बड़ी के कारण त्रुटि को ठीक करने से पहले कुछ सेकेंड के लिए भारतीय राष्ट्रगान बज गया था. पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद कोट और मैच अधिकारियों को पदक प्रदान किए, जबकि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और विजेताओं को पदक दिए. मंच पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टूसे भी उपस्थित थे.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा ,‘ भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था. पाकिस्तान मेजबान था. मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था.' इस बीच पीसीबी अध्यक्ष ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए अपनी टीम, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, प्रांतीय सरकारों, आईसीसी अधिकारियों और मेहमान टीमों का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

नकवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, ‘आपकी प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सफल आयोजन संभव हो पाया. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने और इसे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शानदार टूर्नामेंट बनाने में बहुत गर्व महसूस करता है'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Surya Ghar Yojana: Amethi में कैसे सफल हुई PM सूर्य घर योजना और Adani Foundation की पहल