पिछले दिनों एशियाई कप में भारत के हाथों मिली करारी सहित दो हार और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को खासी आलोचना झेलनी पड़ रही है. बाहर होने के बाद इस तरह की भी खबरें आईं कि बाबर की ड्रेसिंग रूम में लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ खासी झड़प हुई. और इसने मीडिया में भी खासी सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, बाद में एक "मिलन तस्वीर" के साथ इसका खंडन कर दिया गया. बहरहाल, अब खबर आ रही हैं कि बार को 17 सितंबर को लाहौर के गुलबर्ग इलाके में ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना भरना पड़ा.
पाकिस्तानी चैनल के अनुसार बाबर आजम को जुर्माने स्वरूप दो हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. उन्हें पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने और लेन के उल्लंघन का आरोप लगाया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि बाबर को लेन का उल्लंघन करने के कारण रोका गया था लेकिन जब पुलिस ने उनसे बातचीत की, तो पाया गया कि पाकिस्तान कप्तान के पास ड्राइविं लाइसेंस तक नहीं है.
बहरहाल, पाकिस्तान टीम के लिए एक अच्छी खबर भी है. और वह यह है कि सोवमार को टीम के सदस्यों को World Cup 2023 के लिए भारत का वीजा मिल गया. ICC के अनुसार PCB द्वारा आईसीसी के सामने मुद्दा उठाए जाने के बाद कुछ घंटे बाद ही खिलाड़ियों को वीजा मिल गया. पाकिस्तान टीम को हैदराबाद के लिए रवाना होना है, जहां पाक टीम प्रैक्टिस मैच खेलेगी. पाकिस्तान टीम के 27 सितंबर को तय शेड्यूल के अनुसार रवाना होने से 48 घंटे पहले ही खिलाड़ियों के वीजा को मंजूरी मिल गई. पाक टीम 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी. हालांकि, PCB के प्रवक्ता उमर फारुक ने कहा कि अभी तक हमें वीसा को लेकर भारतीय दूतावास से फोन नहीं आया है.