“भारतीय पत्रकार के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ....” रमीज़ राजा ने खुद सामने आकर दी सफाई

एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका ने 23 रन से हराया था. जिसके बाद भारतीय पत्रकार और रमीज राजा के बीच एक छोटी सी झड़प हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ramiz Raja
नई दिल्ली:

पिछले दिनों भारतीय पत्रकार और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा के बीच एशिया कप के दौरान एक छोटी सी झड़प देखने को मिली थी. जिसमें ये कहा जा रहा था कि रमीज राजा ने भारतीय पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया. इस पर अब पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने खुद सफाई दे दी है. पाकिस्तान क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ बातचीत करते हुए रमीज राजा ने इस पर सफाई दी. राजा ने फैन के सवाल पर कहा कि देखिए मैं आपको बताता हूं कि क्या हुआ था? दरअसल सवाल उनका ठीक नहीं था, उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ. रिपोर्टर ने कहा था :"कि एशिया कप में पाकिस्तान की हार से पाकिस्तानी फैंस निराश हैं, तो मैंने उनसे ये कहा कि आपको कैसे पता फैंस निराश हैं? आप एक अलग स्थान पर बैठे थे और वे अलग स्थान पर, ऐसे सवाल तो तभी निकलकर आते हैं जब आपके मन में कोई दोष हो. चलो कोई बात नहीं, वो घटना अब बीत चुकी है, हमें उसे अब भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. 

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका (PAK vs SL) ने 23 रन से हराया था. जिसके बाद भारतीय पत्रकार और रमीज राजा के बीच छोटी सी घटना घटित हुई थी. 

Advertisement

क्या था पूरा मामला?


Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका (Sri Lanka Beat Pakistan By 23 runs in Asia Cup Final) के खिलाफ 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को फैंस काफी ट्रोल कर रहे थे और कुछ फैंस निराश भी थे. इसी बीच पाकिस्तान की हार के बाद एक भारतीय पत्रकार ने रमीज़ राजा से सवाल किया तो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जो जवाब दिए उसके बाद सोशल मीडिया पर रमीज़ राजा के बारे में तरह- तरह की बाते होने लगी. भारतीय पत्रकार और रमीज़ राजा के बीच किस तरह से सवाल-जवाब हुए, आप यहां पर जान सकते हैं.
 

Advertisement

भातयीय पत्रकार- पाकिस्तानी टीम की इस हार से पाकिस्तानी आवाम काफी नाखुश है तो उनके लिए कोई संदेश देने चाहेंगे आप? 
रमीज़ राजा- देखिए आप इंडिया से होंगे, आपके तो बहुत खुश होंगे.
भातयीय पत्रकार- हम खुश नहीं हैं.
रमीज़ राजा- कौन-सी आवाम?
भातयीय पत्रकार- मैंने देखा है पाकिस्तान के लोगों को रोते हुए जाते, क्या मैं गलत बोल रहा हूं रमीज़ भाई?
रमीज़ राजा- आप आवाम को जर्नलाइज़ कर रहे हैं. 
इसके बाद रमीज़ राजा ने पत्रकार का फोन सामने से हटा दिया था. घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

"अभी मैच देखने दो यार..." सौरव गांगुली ने पत्रकार को ऐसे दिया जवाब, Video हुआ वायरल

"फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर रही है ये सब..." जब पत्नी साक्षी से भिड़ गए थे धोनी, देखें Video

Advertisement

“भारतीय पत्रकार के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ....” रमीज़ राजा ने खुद सामने आकर दी सफाई

Featured Video Of The Day
अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर ने बताया
Topics mentioned in this article