IND vs ENG: वर्कलोड की वजह से नहीं बल्कि इस कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बुमराह वर्कलोड की वजह से पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेले थे लेकिन अब खबर है कि बुमराह चोटिंल हैं जिसकी वजह से उन्हें पांचवें टेस्ट में नहीं खिलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Why Bumrah not in IND vs ENG, 5th Test: बुमराह को लेकर खुलासा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के बाद टीम से रिलीज़ कर दिया गया.
  • बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से बताया कि बुमराह को वर्कलोड की वजह से नहीं बल्कि घुटने की चोट के कारण बाहर किया है
  • बुमराह अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी चोट के लिए रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Why Jasprit Bumrah's Early Leave From ENG: भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में तीन टेस्ट का कोटा पूरा करने के बाद शुक्रवार को टीम से फारिग (रिलीज) कर दिया गया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के हितधारकों ने उनके अगले अंतरराष्ट्रीय मैच में भागीदारी पर चर्चा शुरू कर दी है. इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 31 वर्षीय बुमराह ने तीन मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए. (Jasprit Bumrah misses England Test due to injury)

हालांकि, BCCI ने 31 अगस्त को जारी मीडिया ब्रीफ में बुमराह को पांचवें टेस्ट के बीच में ही टीम से रिलीज़ करने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया. अगर उन्हें सिर्फ़ आराम दिया जा रहा था, तो उन्हें रिलीज़ क्यों किया गया और डगआउट में उनके अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?

Photo Credit: @X(Twitter)

अब, एक नई रिपोर्ट ने इस मुद्दे पर आग में घी डालने का काम किया है.  टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को वर्कलोड की वजह से नहीं बल्कि घुटने की चोट की वजह से पांचवें टेस्ट से बाहर किया गया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तेज गेंदबाज बुमराह अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपना रिहैब शुरू करेंगे. 

भारत के लिए बड़ा झटका

दूसरी ओर अगर बुमराह को घुटने में चोट लग गई है, तो यह भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा. टीम फिलहाल कुछ समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेल रही है, लेकिन 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी अगले महीने एशिया कप के साथ शुरू हो रही है.  इसके अलावा, अगर आठ महीनों में बुमराह को लगी यह दूसरी गंभीर चोट लगती है, तो बीसीसीआई अपने इस टॉप तेज गेंदबाज के करियर को लेकर चिंतित होगा.

बता दें कि एशिया कप 29 सितंबर को खत्म होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट दो अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा. इसके बाद दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में खेला जाएगा. फिर नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: India-Pakistan Match पर सदन में हुआ हंगामा |Owaisi | Priyanka Chaturvedi