Champions Trophy: कौन बनाएगा सबसे अधिक रन ? विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं बल्कि माइकल क्लार्क ने इस बल्लेबाज का लिया नाम

Michael Clarke Prediction for Rohit Sharma: 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे क्लार्क के अनुसार, भारत टूर्नामेंट जीतने जा रहा है और मेन इन ब्लू के कप्तान रोहित रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Not Virat Kohli or Shubman Gill: फैंस को उम्मीद होगी कि शुभमन गिल और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करें.

पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबकी नजरें इस पर होंगी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कैसा प्रदर्शन करते हैं. व्हाइट बॉल के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार, रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार शतक जड़ा था. रोहित लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिए तरस गए थे. इस शतक से उनका मनोबल जरुर बढ़ा होगा. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा दुबई में शानदार प्रदर्शन करेंगे. वहीं रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी की है. माइकल क्लार्क की मानें तो रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे.

2006 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे क्लार्क के अनुसार, भारत टूर्नामेंट जीतने जा रहा है और मेन इन ब्लू के कप्तान रोहित रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर होंगे. 

बियांड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बोलते हुए क्लार्क ने कहा,"ठीक है, मैं कह रहा हूं कि भारत (चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने जा रहा है. मैं उनके कप्तान के साथ जा रहा हूं, जो फॉर्म में वापस आ गया है. मैं रोहित शर्मा को कहने जा रहा हूं - टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर. उसे फिर से रन बनाते हुए देखना अच्छा है. मुझे लगता है कि भारत को निश्चित रूप से उनकी जरूरत है."

Advertisement

बता दें, रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक खेले 10 मैचों में 53.44 की औसत और 82.50 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक आए हैं.

Advertisement

भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की कहानी दोहरानी है तो उसे ना सिर्फ रोहित शर्मा से बल्कि स्टार बल्लेबाज कोहली से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टेस्ट क्रिकेट में विफल रहने के कारण इन दोनों को हाल में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों ने हालांकि फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए. रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाए जबकि कोहली ने अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की करीबी नजर रहेगी. अपने करियर के ढलान पर खड़े रोहित और कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए भी काफी मायने रखेगा.

कोहली को वनडे इतिहास में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने के लिए 37 रन की जरूरत है, जबकि रोहित 11,000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बनने से केवल 12 रन दूर हैं. लेकिन ट्रॉफी के बिना इन आंकड़ों पर कोई गौर नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ अफगानिस्तान का ये मिस्ट्री स्पिनर, इस गेंदबाज को किया रिप्लेस

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह ने बताया, बाबर आज़म या मोहम्मद रिज़वान नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी से रहना होगा 'सावधान'

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Shubham Dwivedi के अंतिम संस्कार में Kanpur पहुंचे CM Yogi | NDTV India