विराट कोहली नहीं बल्कि यह क्रिकेटर है भारतीय क्रिकेट का किंग, हरभजन सिंह ने बताया

Harbhajan Singh on Indian Cricket King: विश्व क्रिकेट का किंग कौन है इसको लेकर अब भज्जी ने रिएक्ट किया है. भज्जी ने कोहली को नहीं बल्कि भारत के इस स्टार खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट का किंग करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh:

Harbhajan Singh big comment on Kohli :  भारत के पूर्व स्पिनर Harbhajan Singh ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. भज्जी ने विराट कोहली (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) को भारतीय क्रिकेट का किंग नहीं बल्कि दूसरे भारतीय खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट का किंग करार दिया है. भज्जी ने शेफाली बग्गा के साथ इंटरव्यू में सवाल के जवाब दिए हैं. भज्जी से जब पूछा गया कि आप किंग किसे मानते हैं तो हऱभजन सिंह ने इस सवाल पर रिएक्ट किया .भज्जी ने भारतीय क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट का किंग  करार दिया है. इसके अलावा भज्जी ने देसी बॉयज के लिए शिखर धवन का नाम लिया है. वहीं, कोहली को हरभजन सिंह ने स्पीड करार दिया है. इसके अलावा भज्जी ने शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है. 

बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने टी20 से खुद को अलग कर लिया था. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन औऱ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा 100 शतक लगाने वाले सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. यही काऱण है कि भज्जी ने किंग के लिए सचिन का नाम लिया है. 

वहीं, इस समय विराट कोहली श्रीलंका में हैं. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने वाली है. टी-2-0 सीरीज में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 3-0 से श्रीलंका को हराने में सफलता हासिल की. आखिरी टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा और भारत ने सुपरओवर में मैच को जीत लिया है. अब वनडे सीरीज का आगाज होगा. 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेला जाएगा. 

वनडे सीरीज
2 अगस्त- पहला वनडे- 2:30 PM
4 अगस्त - दूसरा वनडे- 2:30 PM
7 अगस्त- तीसरा वनडे- 2:30 PM

Featured Video Of The Day
America पर अब S Jaishankar का आया बयान, कहा-अमेरिका हमारा अहम साझेदार | India US Ties
Topics mentioned in this article