Wasim Akram on Shreyas Iyer: पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत के उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो मॉडर्न डे क्रिकेट में विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर मान रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई. कोहली को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं दूसरी ओर मैच में श्रेयस अय्यर ने भी कमाल की पारी खेली थी. अय्यर ने मैच में 56 रन बनाए थे. वहीं, मैच के बाद स्विंग ऑफ सुल्तान ने श्रेयस अय्यर को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर और प्रतिभाशाली क्रिकेटर करार दिया है. (Indian Team in Champions Trophy Semi Final)
बता दें कि हाल ही में श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी कर अपनी जगह भारतीय टीम में बनाई थी. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री करने के दौरान दिनेश कार्तिक, वसीम अकरम से स्टार स्पोट्स पर बात कर रहे थे, वसीम अकरम ने दिनेश कार्तिक से श्रेयस अय्यर के बारे में पूछा, "क्या अय्यर भारत में सभी घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं?" जिसपर दिनेश कार्तिक ने जवाब दिया, "हां, उन्होंने खेले हैं." अकरम ने इसके बाद आगे कहा, "यह अविश्वसनीय है.. श्रेयस अय्यर एक मैच विजेता और प्रभावशाली खिलाड़ी हैं."
वहीं, दूसरी ओर कार्तिक ने दाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ की. उन्होंने कहा, "उन्होंने शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए ड्रॉइंग बोर्ड का सहारा लिया. उन्होंने तीनों घरेलू टूर्नामेंट, टी20 क्रिकेट, लिस्ट ए और चार दिवसीय प्रारूप में खेलकर अपने फॉर्म को हासिल की और अच्छा खेल दिखाया. अय्यर पचास ओवर के प्रारूप में एक मैच विजेता बनकर उभरे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली के साथ 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के साथ न्यूजीलैंड भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम है. पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाने वाला है.