'मैं आश्वस्त नहीं हूं कि...', कार्तिक ने डकेट के साथ आकाश दीप के इस बर्ताव पर उठाया सवाल

Akash Deep: आकाश दीप ने जो बेन डकेट के साथ किया, वह सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. अब मैच रैफरी इसे कैसे लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप ने बेन डकेट के आउट होने पर विवादित व्यवहार किया
  • आकाश दीप ने डकेट के आउट होने पर खुशी जताई और उनके कंधों में हाथ डालकर बातचीत की
  • पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आकाश दीप के इस व्यवहार को अनुचित और पसंद न करने वाला बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

karthik raises finger on Akash Deep:  इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज समाप्ति की कगार पर है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर गहमागहमी पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. और सबसे हालिया तस्वीर ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट (5Th) के दूसरे दिन आई. और इस बार उंगली उठी है बुमराह की जगह टीम में लौटे आकाश दीप (Akash Deep vs Bun Duckett) पर. अब इस बर्ताव पर रैफरी क्या फैसला लेते हैं, तो यह तो बाद में ही पता चलेगा, लेकिन पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया

आकाश दीप की हरकत आई निशाने पर

दरअसल इंग्लिश ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली भारतीय बॉलरों की जमकर धुलाई कर रहे थे. और स्कोर को करीब 14 ओवरों में 100 तक ले गए, तो भारतीय बॉलर झल्लाए हुए थे. और जब आकाशद दीप के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डकेट विकेट के पीछे लपके गए, तो आकाश दीप खुशी में पंच किया. और इसके बाद उन्होंने अपनी बांहें डकेट के कंधों में डाल दीं. और काफी दूर उनके साथ बतियाते हुए चलते गए. दिनेश कार्तिक को भारतीय पेसर की यह अदा बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. 

कार्तिक ने उठाई उंगली, तो रिकी को और भाने लगे डकेट


कार्तिक ने डकेट के शांत बने रहने और कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करने की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि खासकर किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद यह यह सही तरीका है. ज्यादातर बल्लेबाज बेन  डकेट जैसा बर्ताव नहीं ही करते.' वहीं, रिकी पोंटिंग ने कहा, 'जिस तरह डकेट ने हालात को नियंत्रित किया, उसे देखते हुए वह डकेट को और ज्यादा पसंद करने लगे हैं. जिस तरह वह  क्रिकेट खेलते हैं, वह मुझे पसंद है. मैं सोचता हूं कि इसके बाद मैं उन्हें और भी ज्यादा पसंद करने लगा हूं'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | मुझे टॉर्चर कर Modi, Yogi और Bhagwat का नाम लेने को कहा गया: Sadhvi Pragya
Topics mentioned in this article