"कोहली या सचिन, कौन है भारत का सबसे महान बल्लेबाज", पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान के जवाब ने मचाई हलचल

Rohit Sharma: भारत का सबसे बल्लेबाज बल्लेबाज कौन है, इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी क्रिेकेटर ने जो जवाब दिया है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Junaid Khan reveal who is greatest Batsman of India, जुनैद खान के जवाब ने मचाई हलचल

Sachin Tendulkar Or Virat Kohli: पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान (Junaid Khan)  ने उस भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है जो सबसे महान बल्लेबाज हैं. बता दें कि विश्व क्रिकेट में महान बल्लेबाज के तौर पर  सचिन तेंदुलकर या फिर विराट कोहली को लेकर लगातार चर्चाएं होते रहती है लेकिन पाकिस्तान के  क्रिकेटर जुनैद खान ( Junaid Khan) ने दोनों क्रिकेटर को महान नहीं बताया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में जुनैद खान से पूछा गया कि  भारतीय क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज कौन है? सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली (Kohli vs Sachin) ? इस सवाल के जवाब में जुनैद ने दोनों का नाम नहीं लिया बल्कि रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) को महान बल्लेबाज करार दिया.

जुनैद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "जिस तरीका का वो बैटिंग करता है, हर तरह के शॉट उसके पास हैं। हिटमैन इसलिए तो उसे कहते हैं। 264 वनडे में करने उसके बाद दो तीन और दोहरा शतक ये करना बड़ी बात होती है. एक बार तो हो जाता है लेकिन जब आप बार-बार करते हैं तो आपके अंदर क्वालिटी है. सबसे ज्यादा छक्के भी उसी ने मारे हैं. इसलिए मेरा वोट रोहित शर्मा को जाता है."

यह भी पढ़ें: 'Ind vs Aus 5th T20I: प्रबंधन की नजर 4-1 स्कोर पर ही नहीं, बल्कि खास कारण के चलते इन 2 खिलाड़ियों पर भी

Advertisement

Advertisement

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था. भले ही विराट कोहली ने 765 रन वर्ल्ड कप 2023 में बनाए  थे लेकिन जिस तरह से रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से धमाका किय उसने फैन्स और पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया था.  वहीं, रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

Advertisement

दूसरी ओर कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान 50 वां वनडे शतक बनाकर सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब  कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे. 

Advertisement

क्या टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे रोहित
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का ऐलान किया गया जिसमें रोहित शर्मा ने वनडे और टी-20 से खुद को अलग कर लिया है. रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे .वहीं, रोहित को लेकर ये कयास लग रहे हैं कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. बीसीसीआई ने रोहित से टी-20 की कप्तानी करने को लेकर कहा है. अब ये देखना है कि इस बारे में बीसीसीआई कब पक्का ऐलान करता है. 

गांगुली ने की रोहित की तरफदारी
सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को इस समय तीनों फॉर्मेट का कप्तान होना चाहिए. गांगुली ने माना कि इस समय रोहित का उत्तराधिकारी कोई नहीं है. वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी शानदार रही थी. ऐसे में अभी कोई बड़ा फेरबदल नहीं करना चाहिए. बता दें कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिया और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारतीय फौज ने कैसे तोड़ा PAK सेना का गुरूर? विदेश सचिव Vikram Misri ने बताया