रोहित-बुमराह नहीं बल्कि यह दिग्गज है विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कप्तान, दिनेश कार्तिक ने बताया

Dinesh Karthik on 'No. 1 Captain In The World Cricket: दिनेश कार्तिक ने वर्तमान क्रिकेट के नंबर वन कप्तान का चुनाव किया है. कार्तिक ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dinesh Karthik on Best Captain in World Cricket

Dinesh Karthik Picks 'No. 1 Captain In The World Cricket: भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने वर्तमान क्रिकेट के नंबर वन कप्तान का चुनाव किया है. कार्तिक ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने नंबर वन कप्तान के तौर पर पैट कमिंस का चुनाव किया है. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नियुक्त किए गए कमिंस ने अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. (Dinesh Karthik on Pat Cummins)

 अभी हाल में भारत को टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हराया जिसमें कमिंस की कप्तानी भी अहम रही , कमिंस की कप्तानी में, ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से हारने के बावजूद, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 के सीजन में भारत को मात देने और 3-1 के सीरीज जीतने में  ऑस्ट्रेलिया सफल रहा. कमिंस की कप्तानी से प्रभावित कार्तिक ने कहा कि "पैट इस समय दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेटर हैं और उनमें नेतृत्व करने की असीम क्षमता है."

पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कार्तिक ने डीके के साथ हेसीबी के न्यू एपिसोड में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि कमिंस इस समय दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेटर हैं..और वह ऐसा बात करके या गाली देकर नहीं करते. वह अपनी बॉडी लैंग्वेज से, मीडिया से निपटने के तरीके से, मैच के बाद और मैच से पहले ऐसा जो उनका व्यवहार होता है, वह उन्हें नंबर वन कप्तान बनाता है. "

पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "मेरे लिए, वह इस समय दुनिया के नंबर एक कप्तान हैं." भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में, कमिंस ने सभी पांच मैच खेले और आठ पारियों में बल्ले से 159 रन बनाने के अलावा 25 विकेट भी चटकाए और विश्व क्रिकेट को दिखाया कि कप्तान कैसा होना चाहिए.

Advertisement

कमिंस (Pat Cummins's captaincy record across all formats) ने अबतक टेस्ट में 33 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 20 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. वहीं, वनडे में पैट कमिंस ने अबतक 17 मैचों में कप्तानी की है और 13 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल कमिंस ने 48 मैच में कप्तानी की है और 31 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. वहीं, 11 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में शांतिपूर्वक मनाया गया Eid Festival, फिर Akhilesh ने क्यों उठाए सवाल? | Metro Nation @ 10