बुमराह, जायसवाल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में साबित होगा भारत का ट्रंप कार्ड, सौरव गांगुली ने बताया

Sourav Ganguly on India's trump card for IND vs AUS Test 2024: सौरव गांगुली ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who will be India Trump card in IND vs AUS Test Series:

 India's trump card for Border-Gavaskar Trophy 2024: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. बता दें कि नवंबर  में भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22  नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है. अब तीसरी बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहे तो भारत इकलौते ऐसी टीम होगी जिसके नाम ऑस्ट्रेलिया में जाकर लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड होगा. 

यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान गांगुली ने एक खास बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि भारत के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक बड़ा चैलेंज हैं.' पूर्व कप्तान ने कहा,  "ऑस्टेलिया में भारत को सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी यह भारत के लिए सबसे कठिन चुनौती होगा. ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट और फिर इंग्लैंड में 5 टेस्ट. यह एक मुश्किल चुनौती है."

वन इंडिया के साथ बातचीत में गांगुली ने आगे कहा कि "इस सीरीज में ऋषभ पंत भारत के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. वह टेस्ट में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.  वह इस सीरीज में भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होंगे."

Advertisement

बता दें कि  पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर टेस्ट में वापसी की है, वापसी करते हुए पंत ने शानदार शतक भी जमाया था. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते . रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "स्थिति के बारे में अभी पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है. समझा जाता है कि रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि किसी निजी मामले के कारण उन्हें सीरीज की शुरुआत में होने वाले दो टेस्ट मैचों में से एक से बाहर रहना पड़ सकता है.' अगर ऐसा हुआ तो रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census: आरक्षण को लेकर उठेगा सवाल। बात पते की, अखिलेश शर्मा के साथ | NDTV India