बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज को खेलना सबसे मुश्किल, बाबर आजम ने बताया

Babar Azam on  toughest bowler, पाकिस्तानी गेंदबाज बाबर आजम ने उस गेंदबाज के नाम का ऐलान किया जिसे खेलना उनके लिए काफी मुश्किल रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
B

Babar Azam on  toughest bowler in his Career: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने उस गेंदबाज के नाम का ऐलान किया है जिसको खेलने उनके लिए काफी मुश्किल रहा है. दरअसल, एक इंटरव्यू में बाबर से सबसे मुश्किल गेंदबाज को लेकर सवाल किया गया जिसपर पाकिस्तानी कप्तान ने रिएक्ट किया. दरअसल, रमीज राजा के शो में बाबर से पूछा गया कि आपने अपने करियर में किस गेंदबाज को सबसे मुश्किल गेंदबाज माना है. ऐसे में बाबर ने जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया बल्कि पाकिस्तानी कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस को दुनिया का सबसे मुश्किल गेंदबाज माना है. 

पैट कमिंस को लेकर बाबर ने कहा, "कमिंस आपको मुश्किल से ही खराब गेंद करते हैं. उनको बल्लेबाज की कमजोरी और मजबूती के बारे में पूरा पता होता है. जब तक आप क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं आपको उनको खेलना किसी चुनौती से कम नहीं होता है".

ये भी पढ़े-  विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

बाबर ने आगे कहा, "जिस अंदाज में कमिंस ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है वह कमाल का है. आपको वह खराब गेंद नहीं करेंगे. उनको पता है कि किस तरह से विकेट लेना है. किस बल्लेबाज को कहां गेंद करके फंसाना है. किस पोजिशन पर फील्डिंग रखना है जिससे बल्लेबाज गलती कर सके. वो आपको फंसाते हैं. जब तक आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं वो आपको मुश्किल समय देते हैं. उनके सामने बल्लेबाजी करना मेरे लिए चुनौती रही है. वह आपके तकनीक को चैलेंज करते हैं. "

Advertisement

बता दें कि बाबर को दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. ऐसे में बाबर ने सबसे मुश्किल गेंदबाज को तौर पर जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि पैट कमिंस को चुना है. बता दें कि इस समय कमिंस आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल में कमिंस हैदराबाद टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाजद ने इस सीजन आईपीएल में  13 मैच में 7 मैच जीत लिए हैं, हैदराबाद की टीम को एक मैच और खेलना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2024: लालबागचा राजा Mumbai से कैसे पहुंचे Delhi? | NDTV India