IND vs AUS: अश्विन नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर, श्रीसंत ने बताया

Sreesanth on all time greatest spinner, श्रीसंत ने उस स्पिन गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sreesanth on All time Greatest Spinner in the World

Sreesanth picks all time greatest spinner : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने उस स्पिन गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर मानते हैं. हाल ही में भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उसके बाद विश्व क्रिकेट में यह बहस छिड़ गई है कि विश्व क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर कौन है. इसको लेकर अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने रिएक्ट किया है. NDTV की ओर से पूछे गए सवाल पर श्रीसंत ने रिएक्ट किया है और अपने पसंद के स्पिनर के नाम का खुलासा किया है. 

श्रीसंत ने अश्विन (R Ashwin player profile) को नहीं बल्कि शेन वार्न (Shane Warne) को विश्व क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर करार दिया है. बता दें कि श्रीसंत ने मुरलीधरन का नाम भी नहीं लिया है. जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके बाद भी श्रीसंत ने मुरलीधरन की जगह वार्न को ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर करार दिया है. 

दरअसल, श्रीसंत से पूछा गया कि आपके नजर में ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर कौन है. इसपर श्रीसंत ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा, 'किसी भी समय शेन वार्न.' इसके अलावा श्रीसंत ने अश्विन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है 

Advertisement

मुरलीधलन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट लिए हैं तो वहीं, शेन वार्न ने 1001 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा अनिल कुंबले ने 991 इंटरनेशनल विकेट लेने का कमाल किया है. अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 287 मैच खेलकर कुल 765 विकेट लेने में सफल रहे थे. अश्विन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. 

Advertisement

मुरलीधलन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट लिए हैं तो वहीं, शेन वार्न ने 1001 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा अनिल कुंबले ने 991 इंटरनेशनल विकेट लेने का कमाल किया है. अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 287 मैच खेलकर कुल 765 विकेट लेने में सफल रहे थे. अश्विन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Bhopal लोकायुक्त की छापेमारी में 245 Kg Silver, 8 करोड़ Cash बरामद
Topics mentioned in this article