OMG! जोस बटलर का कैच पकड़ने के लिए नीतीश रेड्डी ने हवा में लगा दी छलांग, देखें फिर क्या हुआ, VIDEO

Nitish Reddy Grabs Super Human Diving Catch: कोलकाता में नीतीश रेड्डी ने जिस तरह से जोस बटलर का हैरतअंगेज कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई अवाक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीतीश रेड्डी का हैरतअंगेज कैच

Nitish Reddy Grabs Super Human Diving Catch: इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. यह खूबसूरत नजारा भारतीय गेंदबाजी के दौरान 17वें ओवर में देखने को मिला. टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे. 33 वर्षीय स्पिनर ने ओवर की दूसरी गेंद विपक्षी टीम के कप्तान जोस बटलर के पैरों को निशाना बनाकर डाला. यहां पटकी हुई गेंद पर बटलर अपना धैर्य खो बैठे. उन्होंने गेंद पर जोरदार प्रहार किया. मगर वह सीमा रेखा के बाहर जाने के बजाय अंदर ही रह गई. जहां डीप स्क्वायर लेग पर तैनात नीतीश रेड्डी ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए हवा में कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस जबर्दस्त कैच की खूब सराहना कर रहे हैं.  

बटलर का दिखा जलवा 

आउट होने से पूर्व इंग्लिश कप्तान जोस बटलर पहले ही टी20 मुकाबले में काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 154.55 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो खूबसूरत छक्के देखने को मिले. 

वरुण चक्रवर्ती रहे सबसे सफल गेंदबाज 

बात करें वरुण चक्रवर्ती के बारे में तो वह देश के लिए पहले ही टी20 मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे. टीम के लिए उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 5.80 की इकोनॉमी से 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार कैप्टन जोस बटलर के अलावा, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन बने.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज कारनामा, इंग्लैंड खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

Featured Video Of The Day
UP News: Brajesh Pathak और Akhilesh Yadav के पोस्टरों पर क्यों हो रहा DNA का प्रचार? | BJP vs SP
Topics mentioned in this article