नितीश रेड्डी पर 'दोहरी चोट' की मार, जाने क्यों भारत लौटते ही झेलना पड़ा 5 करोड़ का मुकदमा

Eng vs Ind: नितीश कुमार रेड्डी पिछले दिनों तीसरे टेस्ट के बाद चोटिल होने पर बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए थे. भारत लौटे, तो उन्हें एक दूसरी ही समस्या ने घेर लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: नितीश कुमार रेड्डी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर पांच करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया गया है
  • नितीश का चार साल का करार स्कवॉयर वन कंपनी के साथ था जो उनके प्रबंधन का काम करती थी
  • 2023-24 में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के दौरान नितीश ने नए एजेंट से करार कर पुरानी कंपनी से संबंध खत्म किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इस कहते हैं तिहरी मार! पहले सीरीज में निम्न स्तरीय प्रदर्शन, फिर चोट की मार. और अब पांच करोड़ का मुकदमा. जी हां, इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के सदस्य रहे ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddey) को भारत वापस लौटने के बाद एक और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. अब नितीश के एजेंट ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर 5 करोड़ बकाया राशि की मांग की है. नितीश रेड्डी का खिलाड़ियों का प्रबंधन देखने वाली कंपनी स्कवॉयर वन के साथ चार साल करार था. 

चार साल से काम देख रही थी कंपनी

सूत्रों के अनुसार रेड्डी ने 2024-24 में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के दौरान अपने लिए नए एजेंट से करार किया था. और इसी के साथ ही उनका पुरानी कंपनी स्कवॉयर वन के साथ चार  साल का करार खत्म हो गया था. हालांकि, अब एजेंसी ने नितीश पर बकाया राशि के भुगतान न करने का आरोप लगाया है. कंपनी ने दायर याचिका में सनराइर्ज हैदराबाद के इस स्टार खिलाड़ी पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन और बकाया राशि के भुगतान न करने का आरोप लगाया है. 

इस वजह से नहीं किया नितीश ने भुगतान

यह एजेंसी साल 2012 से नितीश रेड्डी का काम देख रही थी. और इन चार साल के दौरान कंपनी नितीश के लिए कई बड़े ब्रांड करार और विज्ञापन लेकर आई. सूत्र ने कहा, 'इस तरह के करीब 90 प्रतिशत विवादों का हल आपसी सहमति से निकाल लिया जाता है और किसी भी पक्ष को कोर्ट का सहारा नहीं लेना पड़ता. लेकिन इस मामले में नितीश ने यह कहते हुए भुगतान अदायगी से मना कर दिया है कि ये तमाम अनुबंध उन्होंने खुद के बूते हासिल कीं.  वैसे रेड्डी फिलहाल घुटने की चोट से पीड़ित हैं. वह तीसरे टेस्ट के बाद जिम में चोटिल होकर बाकी दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे. भारत पहले से ही सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Rave Party: रेव पार्टी में दामाद की गिरफ्तारी पर क्या बोले Eknath Khadse? | Breaking News
Topics mentioned in this article