Nitish Reddy Amazing catch, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सामने-सामने है. इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम को पहला झटका अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा है. डी कॉक पारी का आगाज करते हुए अपनी टीम के लिए 5 गेंद में महज 2 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने हैं.
नीतीश रेड्डी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैचक्विंटन डी कॉक का शानदार कैच एसआरएच के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने पकड़ा है. दरअसल, हैदराबाद के लिए पारी का तीसरा ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कुमार डाल रहे थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर डी कॉक ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. अपने इस प्रयास में वह कुछ हद तक कामयाब भी रहे.
हालांकि, सीमा रेखा के पास तैनात 20 वर्षीय रेड्डी ने उनके मंसूबे को नाकामयाब कर दिया. करीब-करीब सीमा रेखा के बाहर जा चुकी गेंद को रेड्डी ने पहले मैदान की तरफ धकेला. फिर बाउंड्री लाइन के बाहर से अंदर आते हुए दोबारा गेंद को लपककर सबको हैरान कर दिया. जिसके बाद एसआरएच के बेड़े में खुशी का जश्न शुरू हो गया.
आज के मुकाबले में एसआरएच के गेंदबाजों को डी कॉक के खिलाफ एक प्लान के तहत गेंदबाजी करते हुए देखा गया. डी कॉक को मैदान में अक्सर पुल शॉट लगाते हुए देखा जाता है. उनकी इसी मजबूती को एसआरएच के गेंदबाजों ने आज कमजोरी में बदल दिया. भुवनेश्वर ने लगातार डी कॉक के सामने पैड को निशाना बनाते हुए लेंथ बॉल फेंकी.
नतीजा यह रहा कि एक समय के बाद उनका भी धैर्य जवाब दे गया. अंदर आती गेंद को उन्होंने कवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने का फैसला लिया. हालांकि, गेंद को वह सीमारेखा के बाहर पहुंचाने में नाकामयाब रहे. इसी के साथ ही उनकी पारी का भी अंत हो गया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, 2 सीनियर खिलाड़ी मारपीट पर उतरे! नसीम शाह ने किसी तरह संभाला