VIDEO: गुस्से पर काबू नहीं रख पाए नीतीश कुमार रेड्डी, लौटते दौरान किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

Nitish Kumar Reddy Throws Helmet: नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एलएसजी के खिलाफ आउट होकर पवेलियन लौटते दौरान अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और ड्रेसिंग रूम में अपना हेलमेट फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy Throws Helmet: आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां एलएसजी की टीम को पांच विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान एसआरएच की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी को उपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था. जहां वह अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे. मगर रवि बिश्नोई की एक गेंद को वह नहीं समझ पाए. नतीजन उन्हें क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

एलएसजी के खिलाफ नाजुक परिस्थिति में आउट हो जाने का दर्द नीतीश कुमार रेड्डी के चेहरे पर साफतौर से दिखा. आउट होकर जब वह पवेलियन की तरफ बढ़ रहे थे. उस दौरान सीढियां चढ़ते हुए वह अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए और अपने हेलमेट को गुस्से में फेंक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

एलएसजी के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन 

बात करें एलएसजी के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 गेंदों का सामना किया. इस बीच 114.29 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले. टीम के लिए वह 14.1 ओवर में 128 रन के कुल योग पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. 

एसआरएच को मिली हार 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की टीम ने इसे 16.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन एक बार फिर जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 26 गेंदों का सामना किया. इस बीच 269.23 की स्ट्राइक रेट से 70 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें- बाबर आजम की क्या है कमजोरी, जिससे दुनिया है जगजाहिर? दानिश कनेरिया ने बताया

Featured Video Of The Day
Bihar Flood | Pappu Yadav ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, महिलाओं को 500 रुपये
Topics mentioned in this article