VIDEO: 534 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के सिर के ऊपर से नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा करिश्माई छक्का

Nitish Kumar Reddy Hit A Brilliant Six: नीतीश कुमार रेड्डी ने नाथन लियोन की गेंद पर जिस तरह से सिर के ऊपर से करिश्माई छक्का जड़ा है. उसे देख हर कोई रोमांचित हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy Hit A Brilliant Six: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धूम मचा रहे नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ला चौथे टेस्ट मुकाबले में भी जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी अंक अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मेलबर्न में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. टीम के लिए मौजूदा समय में वह 81 गेंद में 62.96 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला. 

नाथन लियोन की गेंद पर नीतीश ने जड़ा 'दनदनाता' हुआ छक्का 

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पारी का बेहतरीन छक्का किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 534 सफलता प्राप्त कर चुके नाथन लियोन के खिलाफ जड़ा. ऑफ स्टंप पर टप्पा खाने के बाद गेंद हल्की सी बाहर की तरह से निकल रही थी, लेकिन यहां पहले से ही चाक चौबंद तैयार रेड्डी ने गेंद को पहले ही पढ़ लिया. नतीजा ये रहा कि उन्होंने दो कदम बाहर निकालते हुए गेंदबाज के सर के ऊपर से 'दनदनाता'हुआ बेहतरीन छक्का जड़ा. जिसे देख वहां उपस्थित हर एक फैंस खुशी से झूम उठे. 

मेलबर्न में टीम इंडिया की स्थिति नाजुक

मेलबर्न टेस्ट में जरुर नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ला जमकर चल रहा है, लेकिन बात करें टीम इंडिया की स्थिति के बारे में तो वो कुछ ठीक नहीं है. ब्लू टीम ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में अपने सात विकेट गंवा दिए हैं. लोगों को अब केवल नीतीश और वॉशिंगटन सुंदर से ही उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. नीतीश जहां 81  गेंद में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं सुंदर 64 गेंद में 18 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Corbin Bosch: जो नहीं कर पाए कैलिस-डिविलियर्स, वो कर दिखाया कॉर्बिन बॉश ने, अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में हुए अमर

Featured Video Of The Day
Maulana Tauqeer को CM Yogi का अल्टीमेटम, क्या कुछ कहा? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article