Nitish Kumar Reddy, Australia vs India, 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया की तरफ से विदेशी जमीं पर नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा का नाम आता है. जिन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉन्स में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 115 रन बनाए थे. उनके बाद दूसरे स्थान पर अब नीतीश कुमार रेड्डी हैं. तीसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि देश के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए थे.
विदेशी जमीं पर भारत की तरफ से टेस्ट में नंबर आठ पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
नाबाद 115 - अजय रात्रा - बनाम वेस्टइंडीज - सेंट जॉन्स - 2002
114 - नितीश कुमार रेड्डी - बनाम ऑस्ट्रेलिया - मेलबर्न - 2024
नाबाद 110 - अनिल कुंबले - बनाम इंग्लैंड - द ओवल - 2007
110 - कपिल देव - बनाम इंग्लैंड - द ओवल - 1990
109 - अजीत अगरकर - बनाम इंग्लैंड - लॉर्ड्स - 2002
108 - हार्दिक पंड्या - बनाम श्रीलंका - पल्लेकेले - 2017
मेलबर्न टेस्ट में 114 रन बनाने में कामयाब रहे नीतीश कुमार रेड्डी
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी के पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 189 गेंदों में 60.32 की स्ट्राइक रेट से 114 रनों की बेशकीमती पारी खेली. नतीजा ये रहा कि ब्लू टीम जहां मेजबान टीम की तरफ से पहली पारी में एक बड़े अंतर से पिछड़ते हुए नजर आ रही थी. उनकी उम्दा पारी के बाद 105 रन से ही पीछे रहने में कामयाब रही.
यशस्वी और सुंदर ने भी जमाया रंग
यशस्वी जायसवाल और निचले क्रम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी पहली पहली पारी में अच्छे लय में नजर आए. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जायसवाल ने 118 गेंद में 82, जबकि नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने 162 में 50 रन का योगदान दिया. नतीजन टीम 119.3 ओवरों में 369-10 तक पहुंचने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की करियर बिगाड़ने वाली गेंद, सैम कोंस्टास को सपने में भी आएगी नजर, क्लीन बोल्ड, VIDEO