निकोलस पूरन जैसा कोई नहीं, क्रिस गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ T20 World Cup में रच दिया इतिहास

United States vs West Indies, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nicholas Pooran

United States vs West Indies, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज था. उन्होंने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 छक्के लगाए थे. वहीं पूरन के बल्ले से जारी टूर्नामेंट में 17 छक्के आ चुके हैं. 

तीसरे स्थान पर भी कैरेबियन बल्लेबाज का ही कब्जा है. यह कोई और नहीं वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम योगदान देने वाले अनुभवी ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स हैं. सैमुअल्स का भी 2012 टी20 वर्ल्ड कप में धमाका देखने को मिला था. इस साल उन्होंने कुल 15 छक्के लगाए थे. 

चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम आता है. वॉटसन ने भी 2012 टी20 वर्ल्ड कप में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 15 छक्के उड़ा डाले थे.

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के 4 बल्लेबाज 

17 - निकोलस पूरन - वेस्टइंडीज - 2024*
16 - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज - 2012 
15 - मार्लन सैमुअल्स - वेस्टइंडीज - 2012 
15 - शेन वॉटसन - ऑस्ट्रेलिया - 2012 

निकोलस पूरन ने यूएसए के खिलाफ छोटी मगर मोटी पारी खेली 

निकोलस पूरन यूएसए के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस बीच उन्होंने महज 12 गेंदों में 225.00 की स्ट्राइक रेट से 27 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे. अपनी उम्दा पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- USA vs WI, T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के धुरंधर भी अमेरिका को नहीं दिला सके 'सेमी फाइनल का टिकट'! टूटा सपना
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election: Akhilesh Yadav का दावा, Survey जो कहता है वैसा नहीं होता है