Nicholas Pooran T20 Sixes Record DC vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने IPL 2025 के पहले ही मैच में धमाकेदार अंदाज में खेल की शुरुआत की. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तीन छक्के जड़ने के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 600 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ ही निकोलस पूरन 600 छक्के (Nicholas Pooran Six Hundred T20 Sixes Record) लगाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. खास बात यह है कि उनसे पहले यह कारनामा करने वाले तीनों बल्लेबाज भी वेस्टइंडीज से ही हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
निकोलस पूरन ने अपनी पारी के दौरान 250 के स्ट्राइक रेट के साथ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 30 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन थोक डाले. पूरन को अपनी पारी के दौरान विपराज निगम के ओवर में एक जीवनदान मिला जिसे बाद पूरन ने पलट कर पीछे नहीं देखा.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 1056 छक्के जड़ चुके हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. उनके बाद कीरोन पोलार्ड (908 छक्के) और आंद्रे रसेल (733 छक्के) का नाम आता है. अब निकोलस पूरन ने 600 छक्कों का आंकड़ा छू लिया है.
टॉप-5 टी20 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए
1. क्रिस गेल – 1056 छक्के
2. कीरोन पोलार्ड – 908 छक्के
3. आंद्रे रसेल – 733 छक्के
4. निकोलस पूरन – 602 छक्के
5. एलेक्स हेल्स – 552 छक्के
इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 525 छक्कों के साथ इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. निकोलस पूरन की यह धमाकेदार बल्लेबाजी IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी उम्मीद जगाती है. अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे, तो आने वाले मैचों में भी गेंदबाजों के लिए खतरा बने रहेंगे.