न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर हीथ डेविस (Heath Davis) ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि वह समलिंगी हैं. एक अग्रणी बेवसाइट के अनुसार डेविस को न्यूजीलैंड के इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गिना जाता है. इस 50 साल के पेसर ने देश के लिए पांच टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं. हीथ ने साल 1092 से लेकर 1997 तक देश का प्रतिनिधित्व किया था. और इन पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने 17 विकेट, तो 11 वनडे मुकाबलों में इतने ही विकेट लिए.
अपने पहले टेस्ट खेलने के दशकों बाद अब हीथ ने सार्वजनिक रूप से एक डॉक्युमेंट्री-स्क्रैच्ड: ओटेरोयाज लॉस्ट स्पोर्टिंग लीजेंड्स" के एक एपिसोड में इस बात को विस्तार से कबूला कि वह समलिंगी हैं. उन्होंने बताया कि यह साल 1994 का उनका इंग्लैंड का पहला दौरा था, जब उन्हें वास्तव में खुद के गे होने का अहसास हुआ. हालांकि, हीथ ने इस बारे में अपनी मां को ककाफी पहले ही बता दिया था. उन्होंने कहा कि मैं इंग्लिश दौरे में कुछ बार में जा रहा था और निजी रूप से देख रहा था कि जिंदगी क्या है. तब मैंने जाना कि आप दूसरी दुनिया के हिस्सा हो. कोई भी आपके बारे में जानने नहीं जा रहा है.
इस क्रिकेटर ने अपने अकेलेपन और मैदान और इसके बाहर अलग रहने के अनुभव को भी साझा किया. हीथ ने कहा कि मैं खुद को अकेला महसूस कर रहा था. मैं सेक्स के लिए बहुत ही गंदी और घटिया जगह जाता था क्योंकि आप नहीं चाहते कि कोई आपको देखे. मेरे इर्द-गिर्द ऐसा सिस्टम और व्यवस्था थी कि मैं इन चीजों को लेकर बात कर सकूं, लेकिन मैंने खुद को सहज महसूस नहीं किया.
. उन्होंने कहा कि जब एक अनुबंध का प्रस्ताव ऑकलैंड से आया, तो उन्हें यह शहर से बाहर जाने का अच्छा मौका दिखा. और ऑकलैंड जाने के बाद मैंने अपनी नयी टीम के मैनेजेर से बता दिया कि मैं गे हूं. हीथ ने डॉक्यूमेंट्री में आगे कहा कि मैनेजर ने यह बात अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को बता दी, लेकिन उन्हें इसमें कोई बड़ी बात नजर नहीं आयी और न ही उन्होंने इसे मुद्दा बनाया. बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवेन डेविस ऐसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने थे, जब उन्होंने साल 2011 में खुद के समलिंगी होने की बात कबूली थी.
* यह भी पढ़ें:
* CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के लिए 14वां पदक
* BCCI का बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका Series की तारीख और वेन्यू हुए फाइनल, जानें पूरी डिटेल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe