न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग (BJ Watling) ने घोषणा की है कि वह अगले महीने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. दक्षिण अफ्रीका में जन्में वाटलिंग ने अगले सत्र के लिये न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की शुक्रवार को जारी होने वाली सूची से पहले यह घोषणा की है. 35 वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के हाल में टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने 2009 में सलामी बल्लेबाज और कामचलाऊ विकेटकीपर के रूप में करियर की शुरुआत की लेकिन 2013 में जब ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करनी छोड़ दी तो वाटलिंग न्यूजीलैंड के पहली पसंद के विकेटकीपर बन गये. वाटलिंग ने अब तक 73 टेस्ट मैचों में 38.11 की औसत से 3773 रन बनाये हैं जिसमें आठ शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 257 शिकार किये हैं जो न्यूजीलैंड का रिकार्ड है.
इनमें 249 कैच शामिल हैं. वाटलिंग को छोटे प्रारूप में कम मौके मिले। उन्होंने केवल 28 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. बीजे वॉटलिंग को न्यूजीलैंड के संकटमोचक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर को कीवी टेस्ट टीम का सबसे बेदहतरीन बल्लेबाज मानते हैं. यही कारण है कि एक बार जब विलियमसन से पूछा गया था कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए किसी एक कीवी बल्लेबाज को चुनना पड़ेगा तो वह बल्लेबाज कौन होगा, इसपर विलियमसन ने वाटलिंग का नाम लिया था.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में 18 जून से खेला जाएगा. यह ऐताहासिक फाइनल मैच का गवाह साउथैम्पटन का मैदान बनेगा. टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड और भारत की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर टेस्ट चैंपियनशिप का टीकट हासिल किया है.
SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी किस धुरंधर को मिलेगी, दो दिग्गज रेस में..
अब फैन्स को दोनों टीमों के बीच होने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार है. बता दें कि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, अब भारतीय टीम चाहेगी कि इस ऐतिहासिक फाइनल को जीतकर विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर आईसीसी का एक बड़ा खिताब अपने नाम करना चाहेगी.