NZ vs SL: 23 साल में पहली बार, पांच नहीं बल्कि छह दिन को होगा टेस्ट, इस वजह से लिया गया फैसला

Six Day Test: आम तौर पर 1990 के दशक में इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मुकाबले में रविवार को रेस्ट डे रखा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा खत्म हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा

New Zealand vs Sri Lanka Six Day Test: भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका का दौरा करना है और इस दौरे की शुरुआत 18 सितंबर को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से होगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज का पहला मुकाबला, जो गाले में खेला जाना है, वह पांच नहीं बल्कि छह दिनों का होगा. गाला टेस्ट के लिए एक आराम का दिन निर्धारित किया गया है.

बता दें, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हो रही यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों देशों के बीच यह सीरीज काफी अहम है. श्रीलंका अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है.

पहले टेस्ट की शुरुआत 18 सितंबर से होनी है और 21 सितंबर को रेस्ट डे रखा गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इस दिन श्रीलंका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इससे पहले साल 2008 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका में जो टेस्ट हुआ था, उसमें रेस्ट डे रखा गया था, क्योंकि उस दौरान बांग्लादेश में  संसदीय चुनाव थे.

वहीं श्रीलंका में हुए टेस्ट में रेस्ट डे, आखिरी बार दिसंबर 2001 जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में रखा गया था. इस दिन पूर्णिमा थी और जिस दिन बड़े पैमाने पर बौद्ध राष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश होता है. बता दें, इससे पहले 1990 के दशक में इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट में रविवार को रेस्ट डे रखा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा विलुप्त होती गई.

बता दें, न्यूजीलैंड और श्रीलंका आखिरी बार 2023 की शुरुआत में टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हुए थे, जिसे न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर 2-0 से जीता था. न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था और टेस्ट सीरीज उन्होंने 1-1 से ड्रॉ कराई थी और टी20 में 2-1 से जीत हासिल की थी.

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के बाद न्यूजीलैंड श्रीलंका का दौरा करेगी. साल के अंत से पहले, न्यूजीलैंड को भारत और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले श्रीलंका दिसंबर के अंत में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड का वापसी दौरा करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, ऐसा है पूरा समीकरण, पाकिस्तान समेत ये टीमें भी रेस में

यह भी पढ़ें: टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की एक बार फिर बढ़ेगी सैलरी! इस खास प्लान पर हो रहा विचार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: Kathmandu में भारी संख्या में सेना बल तैनात, देखें कर्फ्यू के बीच कैसे हालात ?
Topics mentioned in this article