New Zealand vs South Africa Women World Cup 2025 LIVE Updates: महिला विश्व कप 2025 के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य दिया है. इस विश्व कप दोनों ही टीमें जीत का खाता खोलने को बेताब हैं. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवरों में महज 231 रन पर सिमट गई. इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर सूजी बेट्स (0) अपना विकेट गंवा बैठी. इसके बाद अमेलिया केर ने जॉर्जिया प्लिम्मर के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. अमेलिया 42 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुईं. (Live Scorecard)
यहां से जॉर्जिया प्लिम्मर ने कप्तान सोफी डिवाइन के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. जॉर्जिया 68 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं. उनकी इस पारी में चार चौके शामिल रहे. न्यूजीलैंड की टीम 101 के स्कोर तक अपना तीसरा विकेट गंवा चुकी थी. ब्रुक हॉलिडे ने सोफी डिवाइन के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जुटाते हुए टीम को संभाला. ब्रुक 37 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कप्तान सोफी ने 98 गेंदों में 9 चौकों के साथ 85 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 10 ओवरों में 40 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटीकपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसबत क्लास, अयाबांगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन और ब्रियरने इलिंग.