न्यूज़ीलैंड बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम नामीबिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से लेग साइड पर गेंद को टहलाया और रन हासिल किया| 15 के बाद 91/4

14.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग साइड के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

14.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पुश करने गए लेकिन बीट हुए|

14.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर हलके हाथों से खेला, एक ही रन मिला|

14.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.2 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

13.6 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर न्यूज़ीलैंड की टीम को लगता हुआ| डेवोन कॉनवे 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर पहला रन तेज़ी से पूरा किया| जिसके बाद दूसरा रन लेने भागे| तभी मिड विकेट बाउंड्री से भगाकर आए और गेंद उठाकर नॉन  स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया गेंद को पकड़कर कार्ल बिरकेनस्टॉक ने उसे स्टंप को लगा दिया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| अंदर थे आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला 87/4 न्यूज़ीलैंड|

13.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को पंच करते हुए सिंगल लिया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

13.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को सामने की ओर खेला, बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी, इसी बीच बल्लेबाजों ने सिंगल ले लिए|

13.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुए एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! एक रन आये इस ओवर से और एक विकेट भी| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले एंड डाउन!! कीवी टीम को लगा अभी तक का सबसे बड़ा झटका| कप्तान ने कप्तान का विकेट हासिल कर लिया| गेरहार्ड इरासमस के हाथ लगी पहली विकेट| केन विलियमसन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को दूर से ही स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| केन अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 81/3 न्यूज़ीलैंड|

11.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

11.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को कट किया और तेज़ी से एक रन ले लिए|

11.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

11.2 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका!! ओवरपिच गेंद को आगे आकर केन विलियमसन ने ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ से यहाँ पर, बॉल रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

10.5 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

10.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और मिड ऑन से दो रन हासिल गया|

10.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने स्वीप करते हुए सिंगल लिया|

10.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को केन विलियमसन ने सामने की ओर शॉट खेला| गेंद सीधे सामने वाली स्टंप्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

10.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8