PM नरेंद्र मोदी ने NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में माओवादी आतंकवाद पर पहली बार खुलकर अपनी बातें रखी. 2014 से पहले देश के 125 जिलों में माओवादी आतंक था, जो अब घटकर केवल 11 जिलों तक सीमित हो गया है. मोदी ने बताया कि पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने सरेंडर किया है और उन्होंने हथियार भी छोड़े हैं.