भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच हैग्ली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर अय्यर ने गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

14.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

13.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ऋषभ पंत ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! काफ़ी आत्मविश्वास के साथ कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट फुट से फ्लिक शॉट खेला गया| मिड विकेट से चौका बटोरा|

13.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका!!! कप्तान शिखर धवन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम मिल्ने के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर गब्बर ने आगे निकलकर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 55/2 भारत|

12.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

12.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|

12.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने गैप में शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

11.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

11.3 ओवर (1 रन) अपर कट का इस्तेमाल, थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर कीवी टीम के हाथ से निकलता हुआ!!! श्रेयस अय्यर को 6 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर हवा में कट शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद थे एडम मिल्ने जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर छिटकी और ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ और एक रन भी चैन का सांस लेते हुए पूरा कर लिया|

11.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

10.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद अय्यर ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन ले लिया|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के बाहर जाकर गेंद को पॉइंट की ओर पंच किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और एक रन मिल गया|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Rewa: पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती से हैवानियत | Breaking News | MP News | NDTV India