भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|

44.5 ओवर (4 रन) चौका! ऑन साइड की ओर हुक शॉट खेला| बॉल काफी तेज़ी के साथ सीमा रेखा पार कर गई|

44.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

44.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

44.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

44.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

43.6 ओवर (2 रन) बाई के रूप में आया दो रन!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर अय्यर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद बल्लेबाज़ और कीपर दोनों को ही बीट करती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

43.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

43.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

43.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर संजू ने पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

43.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

43.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! अय्यर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

42.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

42.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

42.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

42.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

42.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

42.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

41.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर अय्यर ने की है अपने टीम के लिए!!  इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

41.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

41.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

41.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

41.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

41.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

41.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट खेलकर एक रन ले लिया|

40.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

40.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को संजू ने हलके हाथों से शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

40.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

40.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

40.3 ओवर (2 रन) संजू ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेलकर, दो रन लिया|

40.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

40.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP ने भेदा उद्धव का किला! | Maharashtra News | Syed Suhail