न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 13 mins

34.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन| 35 ओवर के बाद 187/3 न्यूजीलैंड, जीत के लिए 90 गेंद पर 120 रन चाहिए|

34.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

34.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

34.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से गति से यहाँ पर चकमा खा गए लाथम| शॉर्टपिच गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|

34.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद पर पुल शॉट लगाने गए लाथम| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं हुआ|

34.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

33.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

33.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ टॉम लाथम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करतेहुए तेज़ी से 1 रन हासिल किया|

33.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर केन ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|

33.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

33.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

33.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

32.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| लक्ष्य से 132 रन दूर न्यूजीलैंड|

32.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन ले लिया|

32.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

32.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार लाथम ने हवाई शॉट लगाया और गेंद को दर्शकों के पास भेज दिया!! बैक फुट से लगाया गया हुक शॉट| स्काई भी ऐसे शॉट्स खेला करते हैं| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा किया|

32.2 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

32.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई तेज़ गति की गेंद पर लाथम ने लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल| रन नहीं मिल सका|

31.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

31.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! रिवर्स स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

31.4 ओवर (3 रन) लॉफ्ट किया थर्ड मैन के क्षेत्र में, नो मेंस लैंड में जाकर गिरी गेंद|  बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच और तीन रन हासिल कर लिया गया|

31.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

31.2 ओवर (2 रन) लेग स्पिन गेंद!! फ्लिक किया उसे मिड विकेट की दिशा में और गैप से दो रन हासिल कर लिया|

31.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ बे स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| भारतीय टीम के कप्तान धवन ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि पिचिंग लेग थी बॉल| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी के साथ लेग बाई के रूप में एक रन भी मिल गया|

30.6 ओवर (4 रन) चौका!!! केन विलियमसन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! करारा शॉट यहाँ पर केन ने लगाया है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

30.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

30.4 ओवर (1 रन) कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|

30.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

30.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

30.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: सियासी दंगल में Vinesh Phogat, उम्मीदवारी पर क्या सोचते हैं स्थानीय लोग?