न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) मयंक अग्रवाल को टिम साउदी : 1 रन

4.5 ओवर (4 रन) मयंक अग्रवाल को टिम साउदी : 4 रन NZ vs IND: 1st ODI: Mayank Agarwal hits Tim Southee for a 4! India 25/0 (4.5 Ov). CRR: 5.17


4.4 ओवर (0 रन) मयंक अग्रवाल को टिम साउदी : 0 रन

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं| साउदी काफी कॉन्फिडेंस दिखे यहाँ पर, कीपर से पूछा गया जहाँ उन्होंने कहा कि शायद बल्ला लगा है, अंत में रिव्यु लिया गया..

4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को देखा और लीव करना सही समझा|

4.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

4.1 ओवर (0 रन) ओहो !!! आउटस्विंग !! ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद को मयंक अग्रवाल उसे आगे आकर डिफेंड करने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीधे कीपर के हाथ में रन नही मिला|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक!! भले ही उनका डेब्यू हो लेकिन काफी अच्छी लय में दिखते हुए बल्लेबाज़ शॉ| अपने ट्रेडमार्क शॉट पर बल्लेबाज़ी करते हुए, बैकफुट पंच, दूर से ही गुड लेंथ की गेंद को पंच कर दिया था और गैप से बाउंड्री हासिल की| 4 के बाद 21/0 भारत| NZ vs IND: 1st ODI: Prithvi Shaw hits Hamish Bennett for a 4! India 21/0 (4.0 Ov). CRR: 5.25

3.5 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st ODI: Prithvi Shaw hits Hamish Bennett for a 4! India 17/0 (3.5 Ov). CRR: 4.43

3.4 ओवर (1 रन) शानदार स्क्वायर कट और सिंगल ही मिल पायेगा| डीप में इस शॉट के लिए फील्डर तैनात थे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने गैप में कट कर दिया था|

3.3 ओवर (1 रन) पुश किया सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर| फील्डर काफी डीप में थे इसलिए एक रन पूरा कर लिया|

3.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़ गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नही गेंद गई सीधे कीपर के हाथ में रन का मौका नही बन पाया|

2.5 ओवर (0 रन) ओवर पिच बॉल को मिड ऑन की दिशा में पंच किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही हासिल हुआ|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को लीव कर दिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका !!! पहला बाउंड्री मैच का अग्रवाल के बल्ले से आता हुआ| आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st ODI: Mayank Agarwal hits Tim Southee for a 4! India 11/0 (2.2 Ov). CRR: 3.23

2.1 ओवर (1 रन) ओहो !!!! शानदार फील्डिंग !!! ऑफ स्टंप पर डालियो गई बॉल| बल्लेबाज़ ने उसे कट किया| पॉइंट की दिशा में नीषम ने अपने बाई ओर डाईव लगाया गेंद हाथ को लगती हुई निकाल कवर्स पॉइंट की दिशा में दूसरे फील्डर ने बॉल को फील्ड किया| 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

1.6 ओवर (2 रन) दो रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 2 ओवर की समाप्ति के बाद 6/0 भारत| गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे अगरवाल ने बैकफुट से खेला और गैप से दो रन हासिल किया| सधी हुई शुरुआत टीम इंडिया द्वारा| बेनेट को स्विंग नहीं मिलती हुई साउदी के मुकाबले|

1.5 ओवर (1 रन) एक और बैकफुट पंच!!! सिंगल मिलेगा इस बार| छोटी लेंथ की गेंद को क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए गैप में ढकेला और रन पूरा किया|

1.4 ओवर (2 रन) दो रन!!! पहला रन बल्ले से आता हुआ| छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की ओर पंच कर दिया| फील्डर इ गेंद का पीछा करते हुए गैप से दो रन पूरे किये|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में पहला रन टीम इंडिया के लिए आता हुआ| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे लेग साइड पर और पैड्स पर खा बैठे| फाइन लेग की ओर गई गेंद, एक रन के लिए|

दूसरे छोर से गेंद लेकर हेमिश बेनेट तैयार..

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की बॉल को मिड ओं की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|

0.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप की गेंद को डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल मिड ओं की दिशा में गई| रन नही आया|

0.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स पॉइंट की दिशा में पंच किया गैप निकालने में हुए नाकाम बल्लेबाज़| रन नही मिला| काफी कासी हुई गेंदबाज़ी टिम साउदी द्वारा|

0.3 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स को जा लगी| रन हासिल नही हो पाया|

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई आउटस्विंग गेंद टप्पा खाकर बाहर की ओर गई| शॉ ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन का मौका नही बन पाया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेहमान भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार प्रथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के कन्धों पर होगा, जबकि कीवी टीम के लिए पहला ओवर लेकर टीम साउदी तैयार...

पिच रिपोर्ट - स्कॉट स्टाइरिस और वीवीएस पिच रिपोर्ट के लिए आये| स्टाइरिस ने बताया कि लेफ्ट में 71 मीटर और और राईट साइड में 55 मीटर बाउंड्री है| ये एक ऐसी पिच है जो पहले बल्लेबाज़ी के दौरान थोड़ा स्लो रहेगी लेकिन बाद में लाइट्स के अंदर बेहतर होती जायेगी|घांस बिलकुल भी नहीं दिख रही तो ऐसे में गेंदबाज़ों को मदद कम मिलेगी| स्कॉट ने कहा कि छोटी बाउंड्री और फ्लैट पिच की वजह से बल्लेबाज़ी आसान होगी|

न्यूज़ीलैंड प्लेयिंग XI - मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, जेम्स नीषम, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मिचेल सांटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, हेमिश बेनेट

भारतीय प्लेयिंग XI- प्रथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुम्राह

टॉस हारने के बाद बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| क्यों कि बाउंड्री काफी छोटी है जिसके कारण गेंदबाज़ी पहले करना सही होता| लेकिन अब हमे बल्लेबाज़ी करना होगा| जिसके लिए हम तैयार है पिच बल्लेबाज़ी के लिए भी काफी अच्छी है| तो अब हमे पहले बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाना होगा| टीम में बदलाव के बाले में उन्होंने ने कहा कि मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ आज डेबयू कर रहे है| वही केदार जाधव की भी टीम में वापसी हुई है| पन्त, दुबे, सैनी, यूजी, पण्डे, इन 5 खिलाड़ियों को आ राम दिया गया है|

टॉस जीतने के बाद बात करने आये टॉम लाथम ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगे| बाउंड्री छोटी है इसलिए हम चेज़ के लिए जायेंगे| टीम ने पिछली सीरीज़ से काफ़ी कुछ सीखा है| आगे कहा कि वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल के बाद हम आज उनसे भिड रहे हैं| टीम के बारे में लाथम ने बताया कि कुछ बदलाव किये गए हैं जिनमें जिमी नीषम और कॉलिन डी ग्रैंड होम आये हैं|

टॉस - न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!!! स्वागत है आपका भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले तीन मैचो की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में हमारे साथ| टी20 में शानदार क्लीन स्वीप करने के बाद अब विराट एंड कंपनी की निगाहें एकदिवसीय श्रृंखला को अपने नाम करने पर होगी| वहीँ वर्ल्ड कप के सेमी-फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने का बड़ा मौका इंडिया टीम गवांना नही चाहेंगी| लेकिन टी20 में करारी शिकस्त के बाद मेज़बान टीम वनडे में बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी| तो तैयार हो जाइए फटाफट क्रिकेट के बाद अब फ़िफ्टी-फ़िफ्टी का आनंद लेने को दर्शक एक बार फिर से तैयार है| बस कुछ समय के इंतज़ार के बाद हमे एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा|