ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उन्हें जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट निकालकर दिया| जबकि एडम ज़म्पा ने 1 विकेट हासिल किया| हालाँकि इसी बीच ना सबसे महगें रहे मिशेल स्टार्क जिन्होंने 4 ओवरों में 60 रन ख़र्च कर दिए| वहीँ कुछ कैच ड्रॉप और ख़राब गेंदबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया के सामने कीवी टीम ने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया| अब देखना होगा कि क्या न्यूज़ीलैंड टीम इस स्कोर को डिफेंड करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जीत हासिल कर पाएंगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर जायेंगी?

जिसके बाद एक समय ऐसा लगा की रन गति में गिरावट आएगा तभी अंत में बेहतरीन अंदाज़ में टिम सेफर्ट (55) नाबाद ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए जेम्स नीशम (1) नाबाद के साथ मिलकर बड़े-बड़े शॉट लगाए और अपनी टीम के स्कोर को 176  रनों तक पहुँचाया|

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई कीवी की सेना ने शुरुआत उसे तरह से नहीं किया और उन्हें पहला झटका सेमी फ़ाइनल मुकाबले के हीरो रहे डेरिल मिचेल (11) के रूप में लगा| जबकि दूसरा विकेट कीवी टीम का मार्टिन गप्टिल (28) के रूप में लगा और वो भी जल्दी ही पवेलियन की ओर लौट गए| हालाँकि उसके बाद तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी केन विलियमसन (85) ने अपन अर्धशतक पूरा करते हुए ग्लेन फिलिप्स (18) के साथ मिलकर किया और टीम के स्कोर को 140 के पार ले गए| जबकि इसी बीच फिलिप्स पहले तो बाद में केन भी बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे|

टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर!! इस अहम मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाज़ी चाहिए थी वैसी ही किया कीवी टीम के बल्लेबाजों ने और पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़ दिए| इसी बीच कप्तान केन विलियमसन के द्वारा खेली गई शानदार अर्धशतकीय कप्तानी पारी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया|

19.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 172 रन बोर्ड पर कीवी टीम ने लगाया जो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अबतक के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है| यानी अब ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है अगर उन्हें इस खिताब को अपने नाम करना है तो| रन चेज़ होगी कमाल|

19.5 ओवर (1 रन) एक अच्छी गेंद| जड़ में डाली हुई, लेग साइड पर खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

19.5 ओवर (2 रन) वाइड गेंद, साथ में बाई के रूप में आया सिंगल!! कीपर वेड ने थ्रो भी किया लेकिन बल्लेबाज़ तबतक अंदर घुस चुके थे|

19.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! स्टार्क की गेंद को स्टार्स में भेजना चाहते थे बल्लेबाज़, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

19.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! फुल आउट साइड ऑफ़, थर्ड मैन की तरफ खेला, एक रन मिला|

19.2 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल, फुल आउट साइड ऑफ़, बल्लेबाज़ उसे स्लाइस करने गए और बीट हुए| कीपर की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|

19.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई है इस आखिरी ओवर की शरूआत| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|

18.6 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| सही समय पर क्रीज में मारी एंट्री| लेग साइड पर गेंद को हीव करते हुए रन भागे थे, पहला तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग हुई और उसी दौरान कीपर तक थ्रो आया, बेल्स उड़ाए गए लेकिन बल्लेबाज़ सुरक्षित|

रन आउट चेक करते हुए थर्ड अम्पायर...

18.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

18.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच ऑफ़ साइड पर जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से सिंगल मिल गया|

18.3 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

18.2 ओवर (1 रन) बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ, एक सिंगल मिला|

18.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

17.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सबसे बड़ी विकेट, 85 रन बनाकर कप्तान केन चले सीना तान| कॉट स्टीव स्मिथ बोल्ड जोश हेज़लवुड| हालांकि लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर स्मिथ से हुआ था एक फम्बल लेकिन ग़लती नहीं करते हुए कैच को अपनी पकड़ में रखा| आगे आकर इस गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| कम गति के कारण एलिवेशन नहीं मिल पाया और सीधा फील्डर की गोद में चली गई गेंद| 148/4 न्यूजीलैंड

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! रैम शॉट केन द्वारा वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर जाकर| क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए बाउंड्री बटोरी| फाइन लेग से चौका हासिल किया|

नीशम अगले बल्लेबाज़..

17.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर न्यूज़ीलैंड की टीम को लगता हुआ| ग्लेन फिलिप्स 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जोश हेज़लवुड के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई नक़ल गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद और सीधे लेग साइड की खड़े फील्डर ग्लेन मैक्सवेल के हाथ में गई बॉल 144/3 न्यूज़ीलैंड|

17.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.6 ओवर (2 रन) धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर 2 रन हासिल किया|

16.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हो गया|

16.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर टप्पा खाकर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

16.3 ओवर (1 रन) बाउंसर गेंद को लेग साइड की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला जहाँ से एक रन आ गया|

16.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ एक बड़े ओवर की हुई समाप्ति, मिचेल स्टार्क के इस ओवर से आए 22 रन|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बड़ी बाउंड्री यहाँ पर आती हुई| इस बार गेंद को पॉइंट की दिशा में उठाकर खेला| पीछे कोई फील्डर नहीं था जिसकी वजह से नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| स्टार्क को आड़े हाथ लेते हुए केन|

15.4 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी स्टार्क द्वारा| इस बार रूम बनाकर शॉट लगाने गए लेकिन बाहर फ़ेंक दी गेंद जहाँ से बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| काफी बड़ा ओवर आता हुआ कीवी टीम के लिए| कप्तान केन ऑन फायर|

15.2 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!! स्लॉग करने गए थे और गति से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद स्लिप फील्डर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

15.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Weather Update: Rajasthan के Dholpur में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल! | News Headquarter