T20 World Cup 2021 Final, NZ vs AUS: यूएई में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पीटकर ऑस्ट्रेलिया पिछले 14 साल के इतिहास में पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बन गया है. वास्तव में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड सिर्फ उन्हीं लम्हों के इर्द-गिर्द ही मैच में दिखायी पड़ा, जब कंगारू कप्तान एरॉन फिंच (5) को ट्रेंट बोल्ट ने जल्द ही विदा कर दिया था. पहला विकेट गिरने के बाद तो फिर यहां से मिशेल मार्श (नाबाद 77 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) और डेविड वॉर्नर (53 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) मानो मिलकर ऑस्ट्रेलिया की विजयी रूपी दीवार पर ईंट दर ईंट रखते गए.
हालांकि, पारी के 13वें ओवर में डेविड वॉर्नर आउट हो गए, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि तब तक बहुत हद तक मैच कीवियों के हाथों से निकल चुका था. शायद ही मैच में चंद मिनटों को छोड़कर ऐसे पल आए हों, जब कहा जाए कि न्यूजीलैंड ने प्लान के अनुसार या अच्छी गेंदबाजी की. वॉर्नर के आउट होने के कुछ देर बाद से ही शायद ही कोई ओवर ऐसा गुजरा हो, जिसमें चौका या छक्का नहीं आया हो. मार्श ने सबसे बड़ी जरूरत के मौके पर आतिशी तेवरों से ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 28 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) के साथ मिलकर जल्द ही जीत की औपचारिकता पर मुहर लगा दी. और ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद और 8 विकेटों के बाकी रहते हुए पहली बार टी20 फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए, तो मैन ऑफ द मैच मिशेल मार्श को चुना गया
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड का पहला विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज डारेल मिशेल (11) के रूप में जल्द ही गिर गया था, लेकिन सबसे बड़ी जरूरत के मौके पर कप्तान विलियमसन (85 रन, 48 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने एक यादगार पारी खेली. कप्तान ने आगे रहकर नेतृत्व करते हुए टॉप क्लास की बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 4 विकेट पर 172 रनों का टारगेट दिया. विलियमसन के बाद दूसरा बेस्ट स्कोर गप्टिल (28) का रहा. शुरुआती 10 ओवरों की पाली में कीवी बल्लेबाजों की एप्रोच पिच के हिसाब से धीमी रही और उसके बल्लेबाजों ने काफी देरी से आक्रमण किया. अगर, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी पहले अटैकिंग एप्रोच अपनाते, तो उसके स्कोर में 20-25 रन और जुड़ जाते.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनेका फैसला लिया. चलिए आप मैच में खेलीं दोनों टीमों की वास्तविक XI पर भी गौर फरमा लें:
न्यूजीलैंड: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिल 3. डारेल मिशल 4. ग्लेन फिलिप्स 5. टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर) 6. जेम्स नीशम 7. मिशेल सैंटनर 8. एडम मिल्ने 9. टिम साऊदी 10. ईश सोढ़ी 11. ट्रेंट बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. डेविड वॉर्नर 3. मिशेल मार्श 4. स्टीव स्मिथ 5. ग्लेन मैक्सवेल 6. मारकस स्टोइनिस 7. मैथ्यू वेड 8. पैट कमिंस 9. मिशेल स्टॉर्क 10. एडम जंपा 11. जोश हेजलवुड
18.5: मैक्सवेल का रिवर्स स्वीप से चौका..और ऑस्ट्रेलिया बन गया विश्व चैंपियन...न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पीटकर पहली बार टी20 विश्व चैंपियन...तमाम कंगारू खिलाड़ी डगआउट से स्टेडियम की और दौड़ पड़े हैं...जश्न की चीखें...और उन्माद...!
18.1: पहली गेंद के अंदाज से साऊदी की मनोदशा समझ सकते हैं..हद से ज्यादा धीमी..पढ़े जाने योग्य..और बहुत ही छोटी गेंद...सामने से चौका जड़ दिया मार्श ने
17.6: मिल्ने का सस्ता ओवर..ओपनी योग्यता के कारण नहीं..कंगारुओं की रिलैक्स एप्रोच के कारण...परिणाम साफ है...दिए 3 रन
16.6: वास्तव में, मैच की तस्वीर साफ है. दूसरी गेंद शॉर्टपिच फेंकी, तो पुल करके मार्श ने चौका जड़ दिया. बोल्ट भी गलती कर रहे हैं...और वह करें भी तो क्या...क्योंकि बाजी तो हाथ से निकल चुकी है !! आखिरी गेंद पर कैच छोड़ दिया अपनी ही गेंद पर मार्श का..ओवर में दिए 10 रन...यहां से ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 18 गेंदों पर 14 रन
15.6: खराब ओवर...कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया आसान जीत की ओर चल पड़ा है...13 रन दिए. पिछले कुछ ओवरों में शायद ही कोई ओवर गुजरा हो, जब बाउंड्री न आयी हो..
15.1: आये साऊदी , लेकिन बहुत ही ज्यादा भटकाव...पहली गेंद स्टंप पर, तो फ्लिक से चौका ले लिया मैक्सवेल ने...दूसरी बहुत ही ज्यादा बाहर तो वाइड..और तीसरी गेंद छोटी, तो लांग-लेग से पुल करके छक्का जड़ दिया...बहुत ही खराब बॉलिंग..
14.6: फिर से मिल्ने आए हैं..और फिर से गति और शॉर्टपिच पर जोर...दूसरी गेंद पर हालांकि मार्श बाल-बाल बचे..लेकिन मैक्सवेल का तीसरी गेंद पर पुल करके चौका...तो चौथी बल्ले का मोटा किनारा लेकर कीपर के ऊपर से जली गयी... विश्व कप जीतने की तस्वीर कीवियों के लिए धुंधली होती हुयी...ओवर में दिए 10 रन
12.6: सोढ़ी का मंहगा ओवर...छक्का....चौका ...वाइड...छोटी गेंद....हाथ से बाजी फिसलवा रहे हैं या समझो निकल गयी...दिए 16 रन..बहुत ही खराब गेंदबाजी
13.2: सोढ़ी की दूसरी गेंद को सामने लांग-ऑफ से सीधा छक्का जड़ दिया मार्श ने...अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया..हां इसी ओवर की तीसरी छोटी गेंद पर फिर से चौका...
12.6: ओवर बढ़िया रहा...विकेट दिलाया वॉर्नर का...और रन दिए सिर्फ 3...क्या विलियमसन ने बोल्ट को लाने में कुछ देर की??
12.2: स्लोअर पर गच्चा खा गए डेविड वॉर्नर...गलत शॉट का चयन..और बोल्ड हो गए...बनाए 53 रन
11.6: पांचवी गेंद पर जैसा पुल मार्श ने किया, उससे ऐसा ही लगत है कि अब बॉलरों की मनोदशा बदल रही है...गेंद बहुत ज्यादा छोटी हो रही हैं..और जमे-जमाए बल्लेबाज दोनों खुलकर शॉट जड़ रहे हैं..ओवर में 9 रन
10.4: अंटे पर फेंक दी वॉर्नर को..एकदम लेग साइड पर ओवरपिच..और वॉर्नर ने लांग-ऑन के ऊपर से जड़ दिया बहुत ही लंबा छक्का..मंहगा ओवर जाता हुआ नीशम का..
10.1 नीशम की भी गलती..जमे-जमाए बल्लेबाज को खुराक...छोटी गेंद...खराब गेंदबाजी..पुल करके लांग-लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया मार्श ने....
9.6: पिच में ज्यादा न देखकर हवा में गति से खेलने की कोशिश कर रहे हैं सैंटनर...सिर्फ दिए 5 रन...ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 82 रन..आधी पारी के बाद तुलनात्मक रूप से न्यूजीलैंड से बेहतर स्थिति में
8.6: अगर यहां से हर ओवर में एक चौका भी आता है, तो कंगारू इससे खुश होंगे...वॉर्नर ने तो दो चौके जड़े सोढ़ी को..दोनों ही छोटी गेंदों पर, जिसकी बात हम लगातार कह रहे हैं...17 रन...
8.2: वही गलती...बहुत ही छोटी...और इतनी छोटी गेंद को वॉर्नर ने पुल नहीं किया बल्कि लांग-ऑन से चौके के लिए भेजा...
7.6: कीवी स्पिनरों को विकेट लेना होगा..क्योंकि मार्श की एप्रोच बहुत ही खतरनाक है...शुरुआत से ही...ओवर में दिए 10 रन
7.: 2 यह लेफ्टी स्पिनर आक्रमण पर पहली बार आया..दूसरी गेंद ठीक वैसी, जिसका इंतजार मार्श कर रहे थे..घुटना टेककर स्कवॉयर लेग के ऊपर से ..छक्का
6.6: सोढ़ी के लिए यहां चैलेंज है...वह अच्छा करते-करते छोटी गेंद फेंक देते हैं..उन्हें भारत के खिलाफ जैसी निरंतरता दिखानी होगी...कोशिश करते दिख रहे हैं..यह पहला ओवर था सोढ़ी का...विकेट में ज्यादा कुछ है नहीं उनके लिए...दिए 7 रन
4.6: चौथी गेंद फेंक दी स्लोर...बहुत पहले पढ़ लिया वॉर्नर ने..लॉफ्डेट शॉट..मिडविकेट के ऊपर से ..छक्का...ओवर से आ गए 10 रन...कंगारुओं के लिए तुलनात्मक रूप से बढ़िया पावर-प्ले आता हुआ..
3.6: मार्श का छक्का..और फिर दो चौके...मिल्ने का बखूबी स्वागत किया मार्श ने..ओवर से लिए 15 रन
3.1: बॉलिंग में परिवर्तन..और एडम मिल्ने का पूरा जोर गति पर...गति भी लेग साइड की ओर..और मिशेल मार्श ने फ्लिक करके छक्का जड़ दिया, तो अगली गेंद पर थर्डमैन से चौका ले लिया...
2.3: बोल्ड की डिलिवरी से पहले ही फिंच आगे आ गए थे...यह देखकर बोल्ड ने कंधा मारा...फिंच ने पुल किया..और मिशेल ने डीप स्कवॉयर लेग के बायीं ओर दौर आगे की तरफ दौड़ते हुए कैच लपक लिया..बनाए 5 रन
2.2: गेंद में कोई खराब नहीं, लेकिन फिंच ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सर्किल के ऊपर से मिडऑफ को दर्शक बनाते हुए चौका जड़ दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट भी हो गए..
1.6: साउदी पिच पर हिट करते हैं गेंद से...यहां हिट कम करनी है, बोल्ट की तरह ऊपर ज्यादा करनी है..महंगा ओवर रहा ..दो चौके खा गए...सुधार करना होगा..10 रन
1.2: एकदम सही खुराक वॉर्नर के लिए..गेंद बाहर..जगह भी..और बल्ला भांज दिया तलवार की तरह..अगली गेंद पर भी कट..लगातार दो चौके....
0.6: आखिरी गेंद पर नजदीकी अपील...बच गए...रिव्यू भी नहीं लिया...ट्रेंट की लंबाई बढ़िया है...ऊपर रख रहे हैं...आया सिर्फ 1 रन
ऑस्ट्रेलिया पारी शुरू हो गयी है...ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर फेंकने जा रहे हैं...ओपनर हैं वॉर्नर और फिंच
19.6: आखिरी ओवर ठीक रहा स्टॉर्क का..पहले ओवरों के मुकाबले...8 रन दिए....न्यूजीलैंड 4 पर 172 रन..ब्रेक के बाद मुलाकात होगी आपसे
18.6: पिछले मैच के हीरो नीशम ने तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ा...यह एक तरह से कट की गेंद थी..लेकिन लांग ऑफ के ऊपर से पहुंचा दी...विकल्प हैं इनके पास...ओवर से आए 13 रन..इस बार पड़ गयी कमिंस को
17.6: फिलिप्स गए...कप्तान विलियमसन भी 85 रन बनाकर लौट गए.....एक ओवर में हेजल को दो विकेट मिल गए...लेकिन न्यूजीलैंड के पास अभी दिग्गज बल्लेबाज हैं...नीशम...याद तो होंगे ही..
16.6 काश मिशेल कमिंस से सीखते..राउंड द विकेट आते..एंगल बदलते...गेंदों की लंबाई बदलते..लेकिन कहते हैं न कि जब पिटाई होती है, तो दिमाग सुन्न हो जाता है...! एक एरिया से दो चौके खाने के बाद भी स्टॉर्क ने फील्डर पीछे नहीं भेजा...कमिंस ने वही काम किया, जो पिछले ओवरों में किए..रन दिए सिर्फ 7...एक बढ़िया ओवर निकाला कमिंस ने..
15.6: गजब की पिटाई की कंगारू स्ट्राइक लेफ्टी सीमर को....लंबे समय तक नहीं भूलेंगे स्टॉर्क...विलियमसन की टॉप क्लास बल्लेबाजी...4 चौके और छक्का...22 रन...सवाल यह है कि एक जगह से तीन चौके खाने के बावजूद फील्डर पीछे क्यों नहींं भेजा...??
15.2: शुरुआती दो गेंदों पुर दो चौके..थर्डमैन से ही..भाग्य भी विलियमसन के साथ जाता हुआ...
14.6: छक्का भी खाया...चौका भी खाया... दोनों शॉट फिलिप्स के... अब तो यह होगा ही.. स्लॉग ओवर लगभग हो चले हैं..ओवर में आए 12 रन
14.1: जंपा की ज्यादा फ्लाइट.और खड़े-खड़े फिलिप्स ने सीधे सिर के ऊपर से जड़ दिया..लंबा छक्का
13.6: कमिंस ने बाकी सीमरों की तुलना में पिच को बेहतर समझा है...गेंदोें की लंबाई अच्छी रखने की कोशिश की है...ऊपर..गुडलेथ पर..पुल करने या टांगने के लिए ज्यादा जगह नहीं ही दी...ओवर में 4 रन दिए...बुरी गेंदबाजी नहीं...हालांकि आखिरी गेंद अटपटी जरूर थी
12.6: तीसरी गेंद पर एक हाथ से डीप मिडविकेट के ऊपर से विलियमसन का छक्का...सौ पर जल्द पहुंचने की बेताबी.....और चौथी पर फिर से उसी दिशा में छक्का...बस शॉट के अंदाज का अंतर रहा..क्या बैटिंग कर रहे कप्तान विलियमसन...15 रन आए ओवर से न्यूजीलैंड 2 विकेट पर 97 रन
11.1: जंपा की पहली ही गेंद को घुटना टेककर टांगने की कोशिश...सीधा डीपमिड विकेट पर खड़े स्टोइनिस के हाथ में...28 रन...दूसरा विकेट गिर गया..
10.6: इस ओवर ने कीवियों को गीयर बदलने का मौका दे दिया...आखिरी नो-बॉल और फुलटॉस पर लगातार तीसरा चौका लिया विलियमसन ने....तो चौथा बाल-बाल बच गया...19 रन
10. 4: स्टॉर्क की लोअर फुलटॉस पर फाइनलेग पर हेजलवुड ने टपका दिया बहुत ही आसान कैच....छोड़िए चौका भी हो गया..अगली पांचवीं गेंद पर भी बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव से चौका...
9.6: और कोई चारा भी नहीं..लगता है कि खुलनापन भी देरी से शुरू हुआ...कदमों का इस्तेमाल देरी से शुरू हुआ..घुटनों का टिकना भी नहीं दिखा.. ज्यादा ही सतर्क रवैया रहा, जो गैरजरूरी था..पिच को देखते हुए..इससे कुछ ओवर हाथ से निकल गए बिना ज्यादा रनों के...जंपा का यह ओवर ठीक रहा..6 रन दिए..कीवी दस ओवर बाद 1 पर 57 रन...यहां तक ऑस्ट्रेलिया की बढ़िया बॉलिंग..कंगारू ड्राइविंग सीट पर हैं...ऐसा पिच कह रही है...हालात कह रहे हैं..
8.6: लंबे कद के हैं मिशेल मार्श...बेहतर होगा कि कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की बजाय सिर्फ अच्छा टप्पा और अच्छी लंंबाई खोजते रहें...यह पहला ही ओवर था उनका...कोशिश ऐसी ही रही..लेकिन चौथी गेंद पर विलियमसन ने कदमों का इस्तेमाल कर मिडऑफ के ऊपर से भेज दिया चौके के लिए...गेंद में बुराई कम, शॉट में अच्छाई ज्यादा...पर पांचवीं में बुरायी ज्यादा, तो मिडऑन से पुल करके चौका ले लिया कीवी कप्तान ने...ओवर में 11 रन
7.6: एडम जंपा पहली बार...कीवी बल्लेबाजों की मनोदशा डिफेंसिव लग रही है..कदमों का इस्तेमाल नहीं...यह अजीब सा है...क्योंकि पिच में ज्यादा कुछ दिख नहीं रहा..अगर आप अलग मोड में नहीं आएंगे, तो बॉलरों पर दबाव नहीं बनेगा...एक अच्छा ओवर रहा जंपा का...सिर्फ 3 रन दिए
6.6: अच्छा परिवर्तन...ग्लेन मैक्सवेल आए हैं...कीवी बल्लेबाजों की एप्रोच देखने वाली बात होगी..टप्पा, हवा की ऊंचाई और दिशा सही रखी मैक्सवेल ने...हवा में तेज फेंक रहे हैं...ओवर में 5 रन
5.6: पिच और हालात के हिसाब से जैसी गेंदों की लंबाई चाहिए, वैसी ही हेजलवुड ने रखी पावर-प्ले के आखिरी ओवर में...स्थिर मनोदशा ...यह अहम बात है...आखिरी पर जगह दी, तो विलियमसन ने टांगा मिडविकेट के ऊपर..2 रन मिले...क्योंकि शॉट में ऊंचाई ज्यादा थी, लंबाई कम थी..लंबाई के समय भी नहीं था....6 ओवर बाद न्यूजीलैंड 1 विकेट पर 32 रन
4.6: अच्छी शुरुआ क कमिसं ने..पिच में भले ही ज्यादा कुछ न दिख रहा हो..लेकिन सही टप्पा और लंबाई एक ऐसी बात है, जो बॉलर को गेम में रखती है..सिर्फ 2 रन दिए कमिंस ने
3.5: बड़े मौके पर चूक गए मिशेल..जगह बनाकर बैकफुट से शॉट जड़ना चाह रहे थे...इतनी जगह थी भी नहीं..और गेंद टप्पा पड़ने के बाद कुछ तेज भी आयी..किनारा लेकर वेड के हाथ में...सिर्फ 11
3.1: देखिए बात ऐसी है कि यहां छोटी गेंद देना गुनाह है...हेजलवुड ने किया गुनाह.खूब समय मिला गप्टिल को बैकफुट पंच के लिए पहली ही गेंद पर..प्वाइंट और कवर के बीच से गनगनाती हुई गई है गेंद...चौका
2.3: पहली गेंद पर छ्क्का खा गए..शुक्र है कि अगली पांच गेंदोें पर पर कोई बाउंड्री नहीं ही आयी लेकिन ओवर में 10 रन दे बैठे..
2.1: इस पिच पर मैक्सवेल को तीसरा ओवर थमा देिया..बहुत ही ज्यादा जोखिम..पहली गेंद जरूरत से ज्यादा हवा में फ्लाइट..और मिशेल ने सीधा टांग दिया....बहुत ही लंबा छक्का.
1.5: शुरू की चार गेंद खाली निकालने के बाद पुल गप्टिल से पुल से चौका खा गए..फाइनल लेग की तरफ...बल्ला मोड़ने का समय मिल गया क्योंकि गेंद खासी रुक कर आ रही है..मतलब शॉट खेलने का पूरा समय है बल्लेबाज के पास...यही संकेत हैं कि पिच रनों से भरी है..ओवर में दिए 4 रन
0.2: जगह दी स्टॉर्क ने गप्टिल को...और छुरी से सेव की तरह काट दिया गप्टिल ने प्वाइंट से चौका...पिच साफ हो गयी है...रनों से भरपूर है...
दोनों ओपनर मार्टिन गप्टिल और डारेल मिशेल क्रीज पर हैं...पहला ओवर फेंकने जा हैं लेफ्टी मिशे स्टॉर्क
खेलने जा रहीं दोनों टीमों के अंतिम 11 खिलाड़ियों के नाम फिर से पढ़ लें:
...और न्यूजीलैंड को थमा दी पहले बल्लेबाजी...मतलब वही फॉर्मूला, जो हाल ही में ज्यादातर टीमों ने अपनाया है...अब ओस का कितना फायद मिलेगा..यह देखने की बात होगी..फिलहाल तो एडवांटेज ऑस्ट्रेलिया के साथ..
कंगारू वॉर्म-अप के दौरान पूरे तेवरों में दिख रहे हैं....एकदम जोश में...!
टॉस होने जा रहा..और आप भविष्यवाणी कीजिए कि बाजी कौन मारने जा रहा है...
नमस्कार दोस्तों...कुछ ही देर में महामुकाबले का टॉस होगा...आप हमारी Ball to Ball Live coverage से जुड़ जाइए...माहौल बनने लगा है...फैंस सोशल मीडिया पर जुटने शुरू हो गए हैं...हम तमाम छोटी-बड़ी जानकारी आपके लिए लेकर आएंगे...