भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया

India tour of New Zealand: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NZ vs IND: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

India tour of New Zealand: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. बता दें कि न्यूजीलैंड ने वनडे और टी-20 टीम से मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी को बाहर रखा है. बोल्ट और मार्टिन न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस बारे में कहा है कि, 'बोल्ट टीम के लिए काफी अहम हैं, हमें उनकी काबिलियत के बारे में पता है, लेकिन उसने टीम के अनुबंध को ठुकरा दिया था. इसके बाद ही हमने संकेत दिए थे कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं और यहां ऐसा ही हुआ है. हम सभी ट्रेंट की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, लेकिन हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं.'

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. एक तरफ जहां कीवी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीम पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी. न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर. 

Advertisement

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.

Advertisement

भारत टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. 

भारत  वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (शेड्यूल)  
18 नवंबर पहला टी20, वेलिंगटन  
20 नवंबर दूसरा टी20, माउंट माउंगनुई 
22 नवंबर तीसरा टी20, ऑकलैंड 

वनडे सीरीज
25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड 
27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन 
30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

Featured Video Of The Day
Delhi Election: पूर्व Congress विधायक Veer Singh Dhingan ने AAP का दामन थामा | NDTV India
Topics mentioned in this article