न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 36 साल के इस हरफरमौला खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के साथ बातचीत करने के बाद ही ये फैसला लिया है. बता दें कि इस दिग्गज ऑलराउंडर को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किया गया था. वहीं न्यूज़ीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने जून 2022 में आखिरी मुकाबला खेला था और मौजूदा समय में वे लगातार चोटों से भी परेशान चल रहे थे. 

इस वजह से लिया संन्यास
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने साफ किया है कि कि उनकी उम्र बढ़ती जा रही है और लगातार  चोटिल होने के चलते उनके लिए ट्रेनिंग करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. साथ ही दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि मेरा परिवार भी बढ़ रहा है और मुझे समझना होगा कि ऐसे में क्रिकेट के बाद मेरा फ्यूचर क्या होगा? साल 2012 में डेब्यू करने वाले इस क्रिकेटर ने कहा कि कीवी टीम के लिए अब तक खेलते रहना मेरा सौभाग्य रहा है.

टेस्ट क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन
कीवी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ग्रैंडहोम एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं.  उन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए कुल 29 मैचों में 1432 रन बनाए तो वहीं 49 विकेट भी चटकाए. इसके अलावा वे न्यूज़ीलैंड टीम की 18 टेस्ट जीत में शामिल रहे. ग्रैंडहोम ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए हैं वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी कीवी टीम को चैंपियन बनाने में ग्रैंडहोम का अहम योगदान रहा है.

खेलते रहेंगे घरेलू क्रिकेट 
ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन वे न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट अभी भी  खेलते रहना चाहते हैं और इसके लिए वे जल्द ही नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के साथ बात करने वाले हैं ताकि उन्हें भी मौका मिले. ग्रैंडहोम का कहना है कि मैंने अपने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टॉफ और दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के साथ जिंदगी भर रहने वाली दोस्ती बनाई है और इसे मैं ताउम्र याद रखूंगा.
 

बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article