तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में मंगलवार को नीदरलैंड और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. सीरीज के सभी मैच रॉटरडैम के हेजेलारवेग में खेले जाएंगे. मेजबान नीदरलैंड्स न्यूजीलैंड से 2-0 से T20I श्रृंखला हार के आ रही है, वहीं पाकिस्तान टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलने के बाद इस सीरीज में उतर रही है. इस बीच, पाकिस्तान की सबसे हालिया सीमित ओवर वाली प्रतियोगिता वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला थी जिसे उन्होंने 3-0 से जीता था.
कब खेला जाएगा Netherlands vs Pakistan पहला वनडे मैच ?
Netherlands vs Pakistan पहला वनडे मैच 16 अगस्त मंगलवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा Netherlands vs Pakistan पहला वनडे मैच?
पहला वनडे Netherlands vs Pakistan मैच रॉटरडैम के हेज़लारवेग में खेला जाएगा.
पहला वनडे Netherlands vs Pakistan मैच कब शुरू होगा?
पहला वनडे Netherlands vs Pakistan मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.
कहां प्रसारित किया जाएगा Netherlands vs Pakistan पहला वनडे मैच ?
Netherlands vs Pakistan पहला वनडे मैच भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा.
Netherlands vs Pakistan की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
Netherlands vs Pakistan पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी.
Note : (सभी प्रसारण और स्ट्रीमिंग का समय मेजबान प्रसारकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार है)