T20 World Cup India vs Netherlands: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड की टीम सिडनी में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया इस मैच को आसानी के साथ जीतना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड भारत को हराकर उलटफेर करने के बारे में सोचेगी. बता दें कि भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया था. वहीं नीदरलैंड को बांग्लादेश से 9 रन से हार मिली थी. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है लेकिन नीदरलैंड कभी भी मैच में उलटफेर कर कर सकती है.
रोहित औऱ केएल राहुल पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के खिलाफ दोनों बल्लेबाज बुरी तरफ से फ्लॉप रहे थे. ऐसे में आज रोहित शर्मा और केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर अपनी फॉर्म को वापस हासिल करना चाहेंगे, जिससे आने वाले मैचों में बिना दवाब के खेले.
प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल पर रहेगी
आजके मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या चहल की वापसी होगी. यह देखने वाली बात होगी. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ अनुभवी अश्विन को खेलने का मौका मिला था. अश्निन ने गेंद से तो नहीं लेकिन बैटिंग से कमाल करके भारत को जीत दिलाई थी. वहीं, अक्षऱ पटेल गेंदबाजी में फ्लॉप रहे थे, लेकिन पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट चहल की गेंदबाजी पर भरोसा करके प्लेइंग इलेवन में मौका देता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
कब शुरू होगा मैच
यह मैच भारत के समय के अनुसार 12:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 12 बजे होगा.
नीदरलैंड उलटफेर करने में माहिर टीम
नीदरलैंड की टीम को कमजोर नहीं माना जा सकता है. टीम भारत को कड़ी टक्कर भी दे सकती है. नीदरलैंड ने 2009 और 2014 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराने में सफल रही है. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया