Nepal Holds Record for Scoring Most Runs in a T20 Match: टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट खेलनी वाली दुनिया की चुनिंदा टीमों में शामिल देशों की तरफ से वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. हालांकि, वैसे देखा जाए तो टी20 के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पड़ोसी देश नेपाल क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है.
चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों 2023 में नेपाली टीम ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी. उस दौरान नेपाली धुरंधरों का कहर मंगोलियाई टीम के खिलाफ देखने को मिला था. जहां उन्होंने 20 ओवरों में महज 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन कूट डाले थे. टी20 में यह पहला स्कोर है जब किसी टीम ने 300 के आंकड़े को पार किया था.
T20 में 5 सबसे बड़े स्कोर
314/3 - नेपाल - बनाम मंगोलिया - 27 सितंबर, 2023
297/6 - भारत - बनाम बांग्लादेश - अक्टूबर 12, 2024
287/3 - सनराइजर्स हैदराबाद - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 15 अप्रैल 2024
278/3 - अफगानिस्तान - बनाम आयरलैंड - 23 फरवरी, 2019
278/4 - चेक रिपब्लिक - बनाम तुर्की - 30 अगस्त, 2019
कुशल मल्ला ने लगाया था 34 गेंदों में शतक
हांगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले गए इस मुकाबले में नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला का कहर देखने को मिला था. यहां उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक जड़ते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. उनके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंदों में 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी. ऐरी के नाम ही T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
41 रन पर ढेर हो गई मंगोलिया
वहीं नेपाल की तरफ से मिले 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया की टीम सिर्फ 41 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके बाद नेपाल की टीम 273 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. टी20 में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है.