कौन है नए जमाने का युवराज सिंह? जिसकी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया हो रही दीवानी

Nehal Wadhera The New Age Yuvraj Singh: पंजाब के युवा बैटर नेहल वढेरा को नए जमाने का युवराज सिंह कहा जाता है. मौजूदा समय में वह आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से शिरकत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nehal Wadhera

Nehal Wadhera The New Age Yuvraj Singh: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते शुक्रवार (18 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जहां पंजाब की टीम नेहल वढेरा के सूझबूझ भरी पारी के बदौलत जीत हासिल करने में कामयाब रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि वढेरा को 'नए जमाने का युवराज सिंह' कहा जाता है. इसके पीछे की वजह मध्यक्रम में उनकी युवराज सिंह की तरह मिलती जुलती बल्लेबाजी शैली है. यही वजह है कि लोग उनकी तुलना अक्सर युवराज सिंह के साथ करते रहते हैं. 

घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से जलवा बिखरने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहल वढेरा नाजुक परिस्थितियों में कभी-कभी लेग ब्रेक गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. 24 वर्षीय वढेरा लोगों की नजरों में पहली बार साल 2018 में आए. उन्होंने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में छह अर्धशतक लगाकर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. 

इस ट्रॉफी के अलावा लोगों को उनकी प्रतिभा की झलक श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 सीरीज के दौरान देखने को मिली थी. भारत की तरफ से डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले ही मुकाबले में 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद वह साल 2022 में पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में 578 रन बनाकर लोगों की नजरों में आए. 

Advertisement

नेहल वढेरा का घरेलू क्रिकेट करियर

बात करें नेहल वढेरा के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 21 पारियों में 40.15 की औसत से 803, लिस्ट ए की 11 पारियों में 29.80 की औसत से 298 और टी20 की 38 पारियों में 27.67 की औसत से 858 रन निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- किस तेज गेंदबाज के बाउंसर से कांपते थे विव रिचर्ड्स? सुने उन्हीं की जुबानी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Terrorist के घर हुआ Blast, ये जानकारी आई सामने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article